जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा के पद पर रामजीलाल जवेरिया ने ग्रहण किया पदभार


सांचौर। जिला स्थापना के बाद जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय कार्यालय स्थापना के उपरांत सोमवार को रामजीलाल जवेरिया मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चितलवाना से कार्य मुक्त होकर प्रथम जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा सांचौर के पद पर कार्य ग्रहण किया। इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सांचौर पूनमचंद विश्नोई, मंगलाराम विश्नोई मुख्य ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी चितलवाना, भंवर लाल बिश्नोई मुख्य ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सरनाऊ, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पोपट लाल मेघवाल, पीईईओ प्रधानाचार्य जाला राम बिश्नोई, डॉ. प्रवीण पंड्या, ओखाराम प्रजापत, तुलसाराम मेघवाल, किशन लाल सियाक, आर पी नरेश पातलिया, किशनलाल पंवार, पूराराम चौधरी, दिनेश कुमार शर्मा, राज्य पुरस्कृत शिक्षक लादूराम भादू सचिव राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ, पोकरा राम सारण, राजेन्द्र कुमार कड़वासरा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी अनिलकुमार, रमजान खान, पूनमाराम कनिष्ठ अभियंता, हितेश जीनगर, जगदीश डूडी, दिनेश कुमार, बंशीधर सहित बड़ी संख्या में शिक्षकए कर्मचारी गण उपस्थित रहे। उपस्थित सभी महानुभावों ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय प्रांगण में पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति संदेश दिया। जिला शिक्षा अधिकारी का साफा एवं स्काउट स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!