गुजरात चुनावों जैसी ऐतिहासिक सफलता भाजपा राजस्थान में भी दोहराएगी-गोहिल


इस सरकार ने विकास में भी रानीवाड़ा के साथ भेदभाव किया – देवल
रानीवाड़ा। विधायक आपके द्वार एवं भाजपा सदस्यता अभियान- 2023 के तीसरे दिन सोमवार को करड़ा मंडल की ग्राम पंचायत कोड़का, करवाडा एवं कुडा की बैठक में गुजरात से आए प्रवासी महुवा विधायक शिवा भाई गोहिल ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि गुजरात में एक ही पार्टी की लम्बे समय से सरकार होने का फायदा गुजरातियों को मिल रहा है। आज पूरे देश में विकास के नाम पर गुजरात मॉडल की ही चर्चा होती है। मैं जब अम्बा जी से आगे सड़क मार्ग से आया तो मुझे राजस्थान की सीमा में घुसते ही पता चल गया कि यहां से राजस्थान शुरू हो गया है। सड़क पर इतने झटके लगे कि राजस्थान की जनता का दर्द समझ में आ गया। इस भ्रष्ट और निकम्मी कांग्रेस सरकार के कुशासन में राजस्थान की जनता ने 5 साल जो तकलीफें झेली हैं, उनको दूर करने के लिए राजस्थान में फिर से भाजपा की सरकार बनाना बहुत जरूरी है। केन्द्र में नरेन्द्र मोदी जी और राजस्थान में भाजपा सरकार का डबल इंजन जब विकास की टेªन को मिलकर खीचेंगे तो तेज रफ्तार से राजस्थान का चहुंमुखी विकास होगा जो आने वाले 5 वर्षों में गुजरात जैसा विकसित प्रदेश बन जाएगा। राजस्थानी परम्परा अनुसार महुवा विधायक शिवा भाई गोहिल का जगह-जगह माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। देवल ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने रानीवाड़ा के साथ हर क्षेत्र में भेदभाव किया है। विकास के कामों में भी रानीवाड़ा को कुछ विशेष हासिल नहीं हुआ जबकि मैंने बार-बार विधानसभा में अनेक विकास कार्यों की मांग की लेकिन मिला कुछ नहीं। आगामी चुनावों में भाजपा की सरकार बनने वाली है तब रानीवाड़ा विकास की पटरी पर तेज दौडेगा।
देवल और गोहिल ने किया उद्घाटन – कोड़का भील बस्ती के पास विधायक कोष से निर्मित सार्वजनिक प्याऊ भवन का रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल एवं महुवा विधायक शिवा भाई गोहिल ने फीता काटकर लोकार्पण किया। बैठकों में उपस्थित जनसमूह ने सदस्यता अभियान के टोल फ्री नंबर पर मिस कॉल करके सदस्यता ग्रहण की। देवल ने ग्रामीणों से समस्याएंें सुनी और उनका यथासंभव मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश देकर समाधान करवाया। बैठक के बाद देवल ने विधानसभा प्रवासी विधायक शिवा भाई गोहिल के साथ मंडल, शक्ति केन्द्र, बूथ एवं पन्ना पदाधिकारियों की बैठक लेकर चुनावी तैयारियों की जानकारी दी। इस दौरान करड़ा मंडल अध्यक्ष तुलसाराम मांजू, कोड़का सरपंच भीखी देवी, सरपंच प्रतिनिधि दीपाराम चौधरी कोडका, एडवोकेट नारायण सिंह, ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष डायालाल चौधरी कोडका, बूथ अध्यक्ष शंकरलाल पुरोहित, बूथ अध्यक्ष महेन्द्र सिंह, बूथ अध्यक्ष सांवलाराम चौधरी, बूथ अध्यक्ष हंसाराम रावणा राजपूत, बूथ अध्यक्ष बाबूलाल बेनीवाल, बूथ अध्यक्ष चेनाराम विश्नोई, बूथ अध्यक्ष गणपत सिंह, बूथ अध्यक्ष सरदार सिंह, बूथ अध्यक्ष लालाराम विश्नोई, बूथ अध्यक्ष शेर सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!