राज्यमंत्री विश्नोई ने विभिन्न विकास कार्यो का किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण


सांचौर। श्रम एवं राजस्व राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई के मुख्य आतिथ्य में विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया। श्रम एवं राजस्व राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई ने विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। उन्होंनेराउप्रावि माधोपुरा क्रमोन्नत उद्घाटन, राउप्रावि लालाणियों की ढाणी माधोपुरा क्रमोन्नत उद्घाटन, राउप्रावि जाखडों की ढाणी केआर बंधाकुआ विद्यालय मद से निर्मित कक्षाकक्ष उद्घाटन, राउमावि निम्बज क्रमोन्नत उद्घाटन, राउमावि सिलोसन समसा द्वारा निर्मित कक्षाकक्ष का उद्घाटन, राउमावि गोमी भामाशाह द्वारा निर्मित कक्षा कक्ष उद्घाटन, पशु उपकेन्द्र गोमी भूमि पुजन, महात्मा गाधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल रतनपुरा-2 क्रमोन्नत विधालय का उद्घाटन, महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल रतनपुरा-2 विधायक मद से निर्मित कक्षाकक्ष उद्घाटन, सरवाना विधायक मद से निर्मित देवासी समाज सभाभवन उद्घाटन, सरवाना आरआरसी सेन्टर उद्घाटन, दांतिया सेवा सहकारी समिति भवन उद्घाटन, सांचौर विधायक मद से निर्मित चारण समाज सभाभवन भूमिपुजन पट्टा वितरण किया गया। सांचौर विधायक मद से निर्मित स्काऊट भवन का उद्घाटन, सांचौर विधायक मद से निर्मित कोली समाज सभाभवन भूमिपुजन पट्टा वितरण कार्यक्रम, माखुपुरा में विधायक मद से निर्मित गोस्वामी समाज सार्वजनिक सभा भवन का उद्घाटन, माखुपुरा विधायक मद से निर्मित जोगी समाज श्मशान घाट चार दिवारी उद्घाटन, राजकीय सावित्री बाई फुले बालिका छात्रावास सांचौर उद्घाटन, राउमावि हाडेतर समसा द्वारा निर्मित कक्षाकक्ष उदघाटन, नवीन पंचायत समिति सरनाऊ का भूमिपूजन, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरनाऊ में भामाशाह द्वारा निर्मित कक्षा कक्ष का उद्घाटन, नवीन ग्राम पंचायत भवन राजीवनगर का उद्घाटन, नवीन ग्राम पंचायत भवन जैलातरा का उद्घाटन, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परावा क्रमोन्नत का उद्घाटन, राजकीय प्राथमिक विद्यालय भरड़ नाड़ी परावा नवीन भवन का भूमिपूजन, महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल लालासर कर्मोंन्नत का उद्घाटन, श्री विश्वकर्मा सर्किल शिलान्यास, सुथार समाज पट्टा वितरण किया गया। कार्यक्रम में हिन्दुसिंह राजपूत दूठवा, राव मोहनसिंह चितलवाना, पब्बसिंह राजपूत हाड़ेचा, गुलाबसिंह राजपूत सरवाना, महावीर सिंह राजपूत दांतिया, नगसिंह राजपूत दांतिया, नानजीराम मेगवाल दांतिया, रामलाल साहू बिछावाड़ी, रेवातसिंह राजपूत बिछावाड़ी, भगवानाराम खिलेरी भामाशाह रतनपुर, आसुराम गोदारा हाड़ेचा, जगमालाराम सारण, चतरदान चरण गोमी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिए पद्धाधिकारी एंव कार्यकत्र्ता मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!