रानीवाड़ा। रानीवाड़ा उपखण्ड क्षैत्र को सांचोर जिले में शामिल करने पर रानीवाडा क्षैत्र के लोग का अनिश्चितकालीन धरना पांचवें दिन भी जारी रहा। नवसृजित सांचौर जिले मे रानीवाडा क्षेत्र को शामिल करने का लोगो मे भारी विरोध रानीवाडा संघर्ष समिति के बैनर तले पांचवें दिन सोमवार को भी धरना जारी रहा। जहां पर रानीवाडा के निकटवर्ती धानोल ग्राम पंचायत के लोगो सहित व्यापारियों अपने प्रतिष्ठान बन्द रखकर प्रदर्शन मे पहुंचकर शिरकत की एवं उन्होने भी रानीवाडा क्षैत्र को सांचौर जिले से हटाकर भीनमाल को नया जिला बनाकर रानीवाडा को भी भीनमाल मे शामिल किया जाये या फिर रानीवाडा क्षैत्र को यथावत जालोर जिले मे रखने की मांग की है। पांचवें दिन भी धरने मे भारी संख्या मे विरोध नजर आया। लोगो ने रानीवाडा तहसील को सांचौर जिले से हटाने एवं भीनमाल को नवीन जिला बनाकर उसमे रानीवाडा क्षैत्र को जोडने या फिर यथावत जालोर जिले मे रखने की मांग को लेकर धानोल ग्राम पंचायत के 36 कौम के लोगो सहित व्यापार संघ ने सम्पूर्ण बाजार बन्द रखकर रानीवाडा पहुंचकर धरने मे शिरकत की। वहीं सरनाउ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सेवाड़ा नवसृजित सांचौर जिले के नजदीक होने के बावजूद भी सेवाड़ा के ग्रामवासियों ने ग्राम पंचायत को पुनः रानीवाड़ा पंचायत समिति में शामिल करने और रानीवाड़ा तहसील को जालोर जिले में यथावत रखने या फिर भीनमाल को नया जिला बनाने की मांग की। रानीवाड़ा में चल रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में सोमवार को सेवाड़ा के ग्रामीणों ने भी शिरकत कर समर्थन दिया।