खेलां से खिलाड़ियों का सर्वांगीण विकास होता है


राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं का समापन

जालोर। जिलेभर में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल के तहत 17 अगस्त से प्रारंभ हुई ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं मंगलवार को समारोहपूर्वक सम्पन्न  हुई जिसमें विजेता टीमों व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मेरिट प्रमाण पत्र व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।जालोर ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का समापन समारोह शाह पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम जालोर में जालोर उपखण्ड अधिकारी प्रमोद सीरवी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। जालोर उपखण्ड अधिकारी प्रमोद सीरवी ने कहा कि जीवन में खेलों का विशेष महत्व हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए जिला स्तर पर भी बेहतर प्रदर्शन कर नाम रोशन करने की बात कही। जालोर विकास अधिकारी भोम सिंह इंदा ने कहा कि खेलां से खिलाड़ियों का सर्वांगीण विकास होता हैं। सीबीईओ आनंद सिंह राठौड़ ने खेलों के महत्व के बारे मे बताया। ब्लॉक प्रभारी अर्जुन सिंह ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं सभी खिलाड़ियों व शारीरिक शिक्षकों का आभार जताया। मंच का संचालन नरपत आर्य व निशा कुट्टी ने किया। ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में पहला व दूसरा स्थान पाने वाली टीमों को शील्ड व खिलाड़ियों को पारितोषित प्रदान कर सम्मानित किया गया। समापन समारोह में विभिन्न स्कूलों की  बालिकाओं द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी ओम प्रकाश बारिया, एसीबीईओ किस्तुराराम बामणिया, सहायक विकास अधिकारी दिनेश गहलोत, भामाशाह मीठालाल दर्जी, पारस परमार, जिला स्टेडियम प्रभारी रतन सिंह मण्डलावत, वरिष्ठ शारीरिक दलपत सिंह आर्य, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक नरेश मालवीय चंदन सिंह चंपावत, रूप सिंह राठौड़ नारणावास, लाल सिंह बालावत, रूप सिंह राठौड, उदय सिंह, प्रहलाद सिंह, ओम प्रकाश,  जेतमल सिंह, दौला राम, रमेश दहिया व बाबू लाल सहित खेलप्रेमी व खिलाड़ी मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!