जन अभियोग एवं निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने किया निर्माणाधीन महात्मा गांधी टाउन हॉल का निरीक्षण


अधिकारियों को नियमित मॉनिटरिंग करते हुए पूर्ण गुणवत्ता के साथ तय समयसीमा में कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश

जालोर 22 अगस्त। राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुसरण में जालोर शहर में 17 करोड़ की लागत से निर्मित हो रहे महात्मा गांधी टाउन हॉल के निर्माण कार्य का मंगलवार को जन अभियोग एवं निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने निरीक्षण किया। जन अभियोग एवं निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2021-22 के अन्तर्गत निर्माणाधीन महात्मा गांधी टाउन हॉल का निरीक्षण कर कार्य प्रगति देखी। उन्होंने टाउन हॉल के निर्माणाधीन कॉफ्रेंस हॉल व पार्किंग एरिया आदि का अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों व कार्मिकों को टाउन हॉल निर्माण कार्य की नियमित मॉनिटरिंग कर पूर्ण गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए तय समयसीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।  इस दौरान राज्य भूदान बोर्ड के सदस्य नैनसिंह राजपुरोहित व तहसीलदार गेनाराम भुंगरिया   सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।गौरतलब है कि निर्माण किये जाने वाले टाउन हॉल में 550 लोगों की बैठक क्षमता होगी और 100 वाहनों के लिए पार्किंग की भी व्यवस्था रहेगी। इसके साथ ही कॉन्फ्रेंस हॉल का भी निर्माण किया जायेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!