हाथ पैर जोड़कर राजनीति नहीं करता, मैं जनता के दिलों को जीतकर राजनीति करता हूं : बेनीवाल


सत्ता संकल्प यात्रा पहुंची रानीवाड़ा
रानीवाड़ा। राजस्थान राज्य में विधानसभा चुनावों को लेकर शुक्रवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में सत्ता संकल्प यात्रा रानीवाड़ा पहुंची। कार्यक्रम में सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल का नेता हनुमान भक्त बसंत प्रजापत ने साफा व भोमाराम राजनट ने माला पहनाकर स्वागत किया। तत्पश्चान राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का सभी कार्यकर्ताओं ने 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया। नागौर सांसद व राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने कहा कि बात यह है कि जालोर रानीवाड़ा के किसानों को हमेशा लोकसभा में याद करता हुं, सर्वसमाज को साथ लेकर नया राजस्थान की बात करता हुं। बेनीवाल ने कहा कि हमने इस यात्रा का नाम रखा है सत्ता संकल्प व्यवस्था परिवर्तण यात्रा, संघर्ष करते हुए लम्बा समय हो गया, एक व्यक्ति इस प्रदेश अन्दर दोनों पार्टियों के खिलाफ लडाई लड रहा हैं। बेनीवाल ने कहा कि पार्टी बनाने के बाद चुनाव में सबसे ज्यादा मेघवाल, मुस्लिम, एसटी-एससी, ओबीसी के तमाम लोगों को टिकट दिये, प्रयास किया और उसी का परिणाम है कि सैकेंड पीढ़ी की राजनीति चालु हुई है यह आरएलपी का ही मंच हैं जो नया नेता तैयार करके राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने टिकट दिये। बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश का ऐसा कोई मुद्दा नहीं जो हनुमान बेनीवाल ने नहीं उठाया हों। सत्ता संकल्प यात्रा के माध्यम से रालोपा प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने जनसभा के माध्यम से चुनावी समर का ऐलान किया। इसके बाद हनुमान बेनीवाल ने जन सभा को संबोधित किया। बेनीवाल ने यात्रा के लिए कहा कि ये सत्ता परिवर्तन की यात्रा हैं, बिना आरपीएल के राजस्थान में सरकार नहीं बनेगी। बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में व्यवस्था परिवर्तन के संकल्प के साथ यात्रा की शुरुआत की गई है और सदस्यता अभियान में जिस तरह लोगों ने उत्साह के साथ कार्य किया उससे ज्यादा उत्सुकता लोगों में सत्ता संकल्प यात्रा को लेकर है। जनसभा को संबोधित करते हुए हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मैं हाथ पैर जोड़कर राजनीति नहीं करता। मैं जनता के दिलों को जीतकर राजनीति करता हूं। आप सभी जनता का सहयोग से सत्ता परिवर्तन हो गया तो मैं विश्वास दिलाता हूं कि टोल मुक्त, बिजली मुक्त राजस्थान होगा। बिल्डर प्रिया सिंह ने निवेदन किया कि सत्ता संकल्प व्यवस्था परिवर्तण यात्रा निकाली हैं। सुश्री सिंह ने कहा कि मैं यही चाहती हुं कि सत्ता में परिवर्तण होना चाहिए, युवा बेरोजगार नहीं रहने चाहिए व महिलाओं पर जो अत्याचार हो रहे है उन पर लगाम लगानी चाहिए और ये लगाम तभी लगेगी जब आरएलपी आयेगी, आरएलपी आप सबकी पार्टी हैं दलित, गरीब, पीड़ित वर्ग की पार्टी हैं। प्रिया सिंह ने अपील की कि आरएलपी को समर्थन देकर ज्यादा से ज्यादा वोट देकर विजय बनावें। आरएलपी प्रदेशाध्यक्ष पुखराज गर्ग ने रानीवाड़ा की इस धरती पर सत्ता संकल्प यात्रा की इस सभा के अन्दर उपस्थित लोगों को कहा कि नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी बनाई हैं बेनीवाल चाहते है कि राजस्थान भय मुक्त हो, किसान कर्ज मुक्त हो, बिजली माफ हो, राजस्थान टोल मुक्त हो। गर्ग ने कहा कि प्रदेश के अन्दर कहीं भी दलितों पर अत्याचार हुआ हो तो प्रदेश में एक मात्र सांसद व राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल दलित को न्याय दिलाते हैं। कस्बे में रोड़ शो के माध्यम से सैकड़ों वाहनों के काफिले के साथ खुले वाहन में सवार होकर चल रहे बेनीवाल ने लोगों का अभिवादन किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!