सांचौर। धमाना का गोलिया में चल रही 67वी जिला स्तरीय क्रिकेट और रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता के चौथे दिन क्रिकेट के छात्र और छात्रा वर्ग के सेमिफाइनल मुकाबले संपन्न हुए वहीं रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता के सभी इवेंट्स के फाइनल मुकाबले संपन्न हुए।रोलर स्केटिंग के प्रशिक्षक घेवर चंद बिश्नोई पीटीआई ने बताया कि रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता के 500 मीटर इनलाइन इवेंट में छात्र वर्ग में कानाराम चौधरी गायत्री विद्यालय सांचौर ने प्रथम स्थान और आरुष खत्री संस्कार स्कूल सांचौर ने दद्वितीय स्थान प्राप्त किया। छात्रा वर्ग की 500मीटर इनलाइन इवेंट में कनिका मांजू डिवाइन इंटरनेशनल स्कूल ने बाजी मारी।कुल इवेंट स्पर्धा में डिवाइन इंटरनेशनल स्कूल चैंपियन रही और गायत्री विद्यालय सांचौर दूसरे स्थान पर रही।सह संयोजक मोहनलाल सियाक ने बताया कि सेमीफाइनल मुकाबले में झाब ने विवेक विद्या मंदिर को पराजित कर फाइनल में जगह बनाई।ग्राम के भामाशाह भगवाना राम गुरू, पूनमाराम सारण, मंगलाराम साहू और साहू ब्रदर्स, बाबूलाल पंवार की तरफ से खिलाडिय़ों के लिए लज़ीज़ भोजन की व्यवस्था की गई।प्रतियोगिता सचिव लक्ष्मण गर्ग ने बताया कि विजेता और उप विजेता टीमों के लिए ट्राफी और पारितोषिक की व्यवस्था पांचाराम मेहरा की ओर से की गई हैं और प्रकाश चंद और घेवर चंद बिश्नोई की ओर से निर्णायको के लिए टी शर्ट भेंट की जा रही हैं।इस दौरान जयराम विश्नोई, पार्षद सोहन लाल खत्री, बीरबल जी पूनिया, बीरबल सारण, भारमल पंवार, वीरमाराम गुरू, प्रकाश गुरु, टीकमा राम पंड्या, गोमा राम तंवर, मांगीलाल मेहरा, गोपी शर्मा भगवानाराम सहित सैंकड़ों ग्रामीण और टीम प्रभारी उपस्थित रहे।