-समर्थकों ने भाजपा मुख्यालय पहुंच पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी को टिकट देने की रखी मांग
सांचौर। विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट का अभी इंतजार है। उससे पहले ही बीजेपी में दावेदारों के बीच जंग शुरू हो गई है। प्रदेश के विभिन्न स्थानों से बड़ी संख्या में बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंच रहे समर्थक, कार्यकर्ता व नेता। प्रदेश में सत्ता के महासंग्राम को जीतने के लिए बीजेपी अपने प्रत्याशियों की सूची बना रही है, दल प्रत्याशी चयन करने से पूर्व फंूक फूंककर कदम रख रहे है। इधर भाजपा की बात करें तो यहां पहली सूची का इंतजार है। बीजेपी में टिकट वितरण से पहले गतिरोध, नेता के समर्थन में बड़ी संख्या में समर्थक पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी शनिवार को जयपुर पहुंचे। जयपुर में भाजपा मुख्यालय पर हाथों में तख्तिया लेकर नारेबाजी करते हुए बड़ी संख्या में समर्थक पहुंचे। इस दौरान पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी समर्थकों के साथ जयपुर भाजपा कार्यालय पहुंचे तथा समर्थकों को भाजपा के पदाधिकारियों द्वारा बातचीत कर शांत करने का प्रयास किया और उनकी बात और भावना प्रदेश से लेकर केंद्रीय नेतृत्व तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। इस दौरान बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आक्रोशित नेता और कार्यकर्ता पहुंचकर अपना विरोध जता रहे हैं। पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी के समर्थकों ने भी आक्रोश जताया। तथा पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी को टिकट देने की मांग रखी। पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी ने प्रदेश स्तरीय कई पदाधिकारियों से भी मुलाकात की।
भाजपा मुख्यालय तख्तिया लेकर पहुंचे समर्थक
पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी के समर्थक शनिवार को बसों एवं अन्य वाहनों से जयपुर पहुंचे। जहां पर पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी ने समर्थकों के साथ जयपुर भाजपा मुख्यालय पर हाथों में तख्तिया लेकर नारेबाजी करते हुए बड़ी संख्या में समर्थक पहुंचे। जहां पर समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी को टिकट देने की मांग रखी। जहां पर समर्थकों ने सांचौर मांगे जीवाराम…जीवाराम के नाम की तख्तिया लेकर नारेबाजी करते हुए पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी को टिकट देने की मांग रखी।
बड़ी संख्या में जयपुर पहुंचे समर्थक
विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट का अभी इंतजार है। उससे पहले ही बीजेपी में दावेदारों के बीच जंग शुरू हो गई है। पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी के समर्थन मेें बसों एवं निजी वाहनों से बड़ी संख्या में समर्थक जयपुर में भाजपा मुख्यालय पहुंचे। जिसके बाद कुछ पदाधिकारियों ने पहुंच शांत किया तथा उनकी बात और भावना प्रदेश से लेकर केंद्रीय नेतृत्व तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।