खेलों से होता है शारीरिक व मानसिक विकास : देवासी


67 वी जिला स्तरीय वूशु एवं मलखंभ प्रतियोगिता 17 एवं 19 वर्ष छात्र-छात्रा वर्ग का समापन

सांचौर। 67 वी जिला स्तरीय वूशु एवं मलखंभ प्रतियोगिता 17 एवं 19 वर्ष छात्र-छात्रा वर्ग का समापन समारोह रतन देवासी पूर्व उप सचेतक राजस्थान सरकार के मुख्य आतिथ्य में एवं हनुमाना राम चौधरी विकास अधिकारी पंचायत समिति सरनाऊ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर रतनजी देवासी ने कहा शिक्षा के साथ शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेल अति आवश्यक है शिक्षा के साथ खेल की महती भूमिका है। वूशु प्रतियोगिता में 17 व 19 वर्ष छात्र-छात्रा में अमर ज्योति विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय पांचला ने जिला चैंपियन पर कब्जा करते हुऐ प्रथम स्थान प्राप्त किया। मलखंभ 17 वर्ष छात्र वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आकोली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्रा वर्ग 19 वर्ष में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नेनोल 19 वर्ष छात्र वर्ग में अमर ज्योति विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय पांचला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 17 वर्ष छात्रा वर्ग में जिला चैंपियन पर कब्जा करते हुऐ प्रथम स्थान प्राप्त किया। रतन देवासी ने विजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया विजेता टीमों को बधाई एवम शुभकामनाए दी। इस अवसर पर प्रतियोगिता सचिव व प्रधानचार्य जोधाराम ने सबका हार्दिक आभार प्रकट किया। मंच संचालन मांगीलाल देवासी ने किया। इस समापन समारोह के अवसर पर भंवरलाल बिश्नोई सीबीइओ सरनाऊ, सुनील पुरोहित युवा बोर्ड सदस्य राजस्थान सरकार, त्रिकमाराम सीबीईओ जसवंतपुरा, ओमप्रकाश ढाका प्रधान प्रतिनिधि सरनाऊ, वरधा राम माली अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रानीवाड़ा, वरिंगाराम पूर्व सरपंच सरनाऊ, धनाराम पूर्व सरपंच सरनाऊ, खेल सयोजक खंगार सिंह कावतरा, हड़मताराम परमार अध्यक्ष कांग्रेस मंडल पांचला, दरगाराम देवासी पूर्व उप प्रधान सांचौर, कृष्ण कुमार पूर्व सरपंच पांचला, कर्मीराम देवासी सरपंच दुगावा, वियाराम डेलीगेट प्रतिनिधि दुगावा, वीराराम डेलीगेट प्रतिनिधि पांचला, लखमाराम उप प्रधान प्रतिनिधि सरनाऊ, जोगासिंह देवड़ा, अमृतलाल चौधरी, दुर्गाराम चौधरी, सुरजन सिंह देवडा, सुजानाराम, वागाराम, नेथीराम, परखाराम, रूगाराम, देवजी, पीराराम देवासी, ओमप्रकाश देवासी, मसरू राम देवासी, लालाराम चौधरी, हरदनाराम चौधरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!