हर वार्ड वार जन भावना के अनुरूप कार्य सुनिश्चित करें प्रशासन : देवासी


-देवासी ने श्री राम भगवान की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर रखा प्रस्ताव सभी ने सर्वसम्मति से पारित किया

-नगरपालिक बोर्ड की साधारण सभा का आयोजन विधायक देवासी ने कहा शहर का बुनियादी विकास ही मेरी प्राथमिकता

रानीवाड़ा। हर वार्ड में जन भावना के अनुरूप प्रशासन कार्यों को सुनिश्चित करे ताकि शहर में विकास कार्य तेजी से हो सके व जनता को विकास कार्यों का फायदा मिल सके यह बात आज विधायक रतन देवासी ने नगरपालिका की साधारण बोर्ड बैठक में कही। नगरपालिक मण्डल की साधारण सभा की बैठक अध्यक्ष जेठी देवी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। साधारण सभा की बैठक में आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की गई। शहर में कचरा निस्तारण स्थल (डंपिंग यार्ड) की भूमि आवंटन एवं अन्य पर चर्चा, नवगठित नगर पालिका कार्यालय भवन हेतु स्थलध्भवन बनाने बाबत चर्चा, अग्निशमन वाहन क्रय करने पर विमर्श, आवासीय भवन एवं भूखंडों में व्यवसायिक व सांस्थानिक गतिविधियों के संबंध में चर्चा, शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाने पर चर्चा, नवीन विकास कार्यों प्रत्येक वार्ड में 2 कार्य करवाने पर चर्चा, शहर में सफाई कार्य, रोडलाईट एवं पानी निकासी के संबंध में चर्चा, ग्राम पंचायत समय में कार्यरत कार्मिकों के समायोजन बाबत चर्चा, नगर पालिका कार्यकाल उपयोग हेतु नवीन वाहन क्रय पर चर्चा। इस दौरान साधारण बोर्ड बैठक में विधायक रतन देवासी ने अपने विधायक कोष से श्री राम भगवान की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर प्रस्ताव रखा सभी ने सर्वसम्मति से पारित कर कहा कि भूमि आवंटन करना व प्रतिमा की देख-रेख व आमजन के बैठने व भ्रमण कर सके इस हेतु भूमि व स्थान को विकसित बनाने हेतु व जगह आवंटन करने का प्रस्ताव पारित किया। साथ ही अगर नगर पालिका क्षेत्र में भूमि आवंटन नहीं मिल सके तो पंचायत समिति क्षेत्र की भूमि आवंटन हेतु नगरपालिका अपने स्तर पर पंचायत समिति को पत्र प्रेषित करें। इस दौरान देवासी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने रानीवाड़ा शहरवासियों को नवगठित नगरपालिका के रूप में ऐतिहासिक तोहफा दिया था। नगरपालिका की साधारण बोर्ड बैठक का आयोजन हुआ है इस बैठक में हम सभी ने मिलकर शहर के बुनियादी विकास के लिए महत्वपूर्ण विकास कार्यों पर चर्चा की गई। देवासी ने कहा कि बैठक में हमने निर्णय लिया है की जो विकास के कार्य चल रहे हैं उसे तुरंत गति से पूर्ण किए जाए जो कार्य लंबित पड़े हैं उसे भी जल्द पूर्ण किए जाए और नए कार्य की डीपीआर तैयार कर विभाग को भेजे ताकि शहर के विकास को गति मिल सके और जनता को फायदा मिल सके। देवासी ने कहा कि नगरपालिका रानीवाड़ा पूर्व में ग्राम पंचायत थी उस दौरान जल जीवन मिशन के तहत घर घर नल योजना की डीपीआर के तहत काम करना था लेकिन रानीवाड़ा नगरपालिक गठित होने के बाद ठेकेदार ने घर-घर नल का कार्य पुरानी डीपीआर के तहत नहीं करके कार्य बंद कर दिया है उसको लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया है। अगर जरूरत पड़ी तो विधानसभा में अपनी बात रखूंगा। ताकि कोई भी घर वंचित नही रह सके। इस दौरान बैठक में अधिशाषी अधिकारी महिपाल सिंह, उप चेयरमैन अल्का बोहरा, सभी वार्डो के पार्षदगण, सहित नगर पालिका कार्मिक उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!