सडक़ निर्माण में घटिया सामग्री उपयोग करने का आरोप, सौंपा ज्ञापन


-ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की दी चेतावनी
सांचौर। क्षेत्र के कांटोल से पथमेड़ा सरहद तक बन रही सडक़ के निर्माण में घटिया सामग्री उपयोग करने का आरोप लगाते हुए सैंकडों ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर पूजा पार्थ को ज्ञापन सौंपा। जिला कलेक्टर पूजा पार्थ ने सडक़ की जांच करवाकर निष्पक्ष कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया। वहीं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दूरभाष पर जांच करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से सडक़ का निर्माण करवाया जा रहा है। जिसमें ठेकेदार की ओर से नियमों को दरकिनार करते हुए निर्धारित मापदंड के अनुसार सडक़ का निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा है। शिकायत करने पर ठेकेदार द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि ठेकेदार द्वारा ग्राम पंचायत की ओर से हाल में बनाई गई एक किमी लंबी सीसी सडक़ पर डामरीकरण करके भुगतान उठाने की तैयारी कर ली। इस बात की जानकारी सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को होने के बावजूद अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने अल्टीमेटम दिया कि ठेकेदार को पाबंद करके नियमानुसार सडक़ का कार्य नहीं करवाया गया तो आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान जयकिशन, हरचंदराम, नानजीराम, नरसीराम, जगदीश कुमार, रमेश कुमार, पारसाराम, भीखाराम, गंगाराम, प्रशांत कुमार, प्रवीण कुमार, अमृतलाल, जबराराम, वचनाराम, झालारम, मेसाराम, बाबुराम सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!