चितलवाना। निकटवर्ती रतनपुरा मेें श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से आये अक्षत्र पूजन व स्वागत कार्यक्रम व पूरे गांव में शोभायात्रा निकाल कर गुलाल व ढोल धमाके से गांव के हर गलियों में निकाली गयी। जिसमे गांव के वरिष्ठ जनो व मातृशक्ति की उपस्थत्ति में बड़े खुशी के माहौल में की गई। सुकन्याओ ने कलश से स्वागत किया गया। और बड़े धूमधाम व खुशी से व स्नेह व सहयोग से मनाया गया। इस दौरान माली युवा संगठन अध्यक्ष शंकर माली, प्रेमाराम, किशलाल, लालाराम प्रजपात, हंसगिरी, सोनाराम देवासी, रामाराम प्रजापत, लूनाराम दर्जी, आंसूराम, पताराम, दुदाराम, हरिराम, नारणाराम, सांवलाराम, राजू बिश्नोई, राजूराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।