सांचौर। एस पी ऑफिस से लेकर आयुर्वेदिक हॉस्पिटल रोड़ का नामकरण श्री शंकर ब्रह्मपुरी मार्ग का लोकार्पण श्रम एवं राजस्व राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई के मुख्य आतिथ्य और नरेश एच सेठ सभापति नगर परिषद सांचौर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर जालम सिंग पार्षद पति, दिनेश वैष्णव पार्षद, हरीश परमार पार्षद, सहित सैकड़ों मोहल्लेवाशी उपस्थित थे। कार्यक्रम में शंकर परिवार के मदनलाल शर्मा, विष्णुदत शर्मा, महेंद्र शर्मा, हरिदत श्रीमाली, जितेंद्र शर्मा, युधिष्ठिर श्रीमाली, रमेश दवे, दिनेश शर्मा, अशोक शर्मा, संतोष शर्मा, दिलीप दवे, ज्योतिष दवे, अशोक भार्गव, सुरेश सोनी, भावेश सूर्या, फुलेश सोनी, गुलाब कुमावत, सहित अनेक बंधू उपस्थित थे। मंच संचालन संतोष शर्मा द्वारा किया गया।