नव सृजित पंचायत समिति सरनाऊ के नवीन भवन का भूमिपूजन एवं शिलान्यास समारोह सम्पन्न


सरनाऊ। स्थानीय नव सृजित पंचायत समिति सरनाऊ के नवीन भवन का भूमि पूजन एवं शिलान्यास समारोह मुख्य अतिथि सुखराम बिश्नोई राज्य मंत्री राजस्थान सरकार और विशिष्ट अतिथि रतन देवासी पूर्व उप मुख्य सचेतक राजस्थान विधानसभा तथा शांयति देवी विश्नोई प्रधान पंचायत समिति सरनाऊ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। राज्य मंत्री विश्नोई ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जनहित के बहुत सारे कार्य किए हैं और आगे भी कांग्रेस को और मौका दो ताकि लोककल्याण कारी योजनाएं और कार्य चालू रहेगे। रतन देवासी ने कहा कि सरनाऊ पंचायत समिति बनने से आसपास के ग्राम पंचायतों के लोगों को अपने कार्य के लिए दूर. दराज नहीं जाना पड़ेगा, जनता के कार्य स्थानीय स्तर सम्पन्न हो सकेंगे। पंचायत समिति गठित होने से अन्य विभागों के कार्यालय शिक्षा, चिकित्सा, पशु चिकित्सा, आर्युवेदिक चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय संचालित होने लगें है। जिससे पंचायत समिति क्षेत्र की जनता को सुविधाएं आसानी से उपलब्ध होगी। इस अवसर सरपंच अमलूराम विश्नोई, अमरसिंह विश्नोई, खानसिह देवड़ा, करमीराम देवासी, महादेवाराम मेघवाल, सरपंच प्रतिनिधि सुरेश सियाक, बुद्धाराम विश्नोई, भाणाराम नैनोल, जिला परिषद सदस्य प्रवीण कुमार विश्नोई, देवीलाल विश्नोई, उपप्रधान प्रतिनिधि हरिराम चौधरी, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि परसराम ढाका, वियाराम दुगावा, पूर्व सरपंच वरिगाराम विश्नोई, धन्नाराम देवासी, लालनाथ गोस्वामी गुंदाऊ, पूर्व उप प्रधान दरगाराम देवासी नैनोल, हडमताराम मेघवाल पांचला, मांगीलाल गुलसर, आईदान राम विश्नोई लाछीवाड, खंड विकास अधिकारी हनुमान जाट, सीबीईओ भंवरलाल विश्नोई, किशनाराम गोदारा सहायक अभियंता, जयकिशन विश्नोई सहायक विकास अधिकारी, आरपी दीपाराम देवासी, ग्राम विकास अधिकारी बिजलाराम देवासी सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और ग्रामीण जन, पंचायत समिति स्टाफ मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!