सांचौर गायत्री स्कूल के 31 छात्र-छात्राओं का हुआ राज्य स्तर के लिए चयन


जिला स्तर पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में गायत्री स्कूल ने परचम लहराया

-जिले स्तर पर एवं राज्य स्तर पर चयनित छात्र-छात्राओं को विद्यालय स्तर पर किया सम्मानित

सांचौर। जिला स्तरीय 67 वीं खेलकूद प्रतियोगिता में गायत्री विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय ने विद्यालयी शिक्षा की उच्च गुणवता के साथ-साथ इस वर्ष जिले स्तर पर आयोजित होने वाली खेलकूद प्रतियोगिता में भी अपना परचम लहराया। विद्यालय से कुल 31 छात्र-छात्राओं का चयन राज्य स्तर के लिए हुआ। सभी खेल कूद प्रतियोगिता में भाग लेकर छात्रों में खेल भावना के प्रति रूचि पैदा करने का प्रयास किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लेके अपना, अपने माता-पिता एवं विद्यालय का नाम रोशन किया। प्रथम चरण सॉफ्टबाल 17 वर्ष छात्र वर्ग में जिले स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। 19 वर्ष छात्र योगा में प्रथम स्थान व 17 वर्ष योगा छात्र वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। द्वितीय चरण जाखल में आयोजित बेडमिंटन व तैराकी प्रतियोगिता में भी विद्यालय से 19 वर्ष व 17 वर्ष छात्र वर्ग में तैराकी में जिले स्तर पर प्रथम स्थान व बेडमिंटन में 19 वर्ष छात्र वर्ग व 17 वर्ष छात्र वर्ग जिले स्तर पर तृतीय स्थान पर रहे। तृतीय चरण रानीवाड़ा में आयोजित राईफल शुटिंग में गायत्री स्कूल की छात्रा सुमन ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया व राज्य स्तर पर चयन हुआ। वुशु में छात्रा ममता देवासी 36 कि.ग्रा. सीनियर वर्ग में जिले स्तर पर प्रथम व राज्य स्तर पर चयन हुआ। क्रिकेट एवं रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में गायत्री स्कूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 19 वर्ष छात्रा वर्ग रोलर स्केटिंग टीम जिले स्तर पर प्रथम व 17 वर्ष छात्रा वर्ग एवं 17 वर्ष छात्र वर्ग दोनो टीमों जिले स्तर द्वितीय स्थान हासिल किया, व 19 वर्ष छात्र वर्ग तृतीय स्थान पर रहा। क्रिकेट प्रतियोगिता में विद्यालय से 19 वर्ष छात्र वर्ग में जिले स्तर पर खेले फाइनल मुकाबले में गायत्री विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय सांचौर का सामना विवेक विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय सांचौर से हुआ। जिसमें गायत्री स्कूल अपने चिरपरिचित अंदाज में खेलते हुए विवके स्कूल को 7 विकेट से हराकर मुकाबले को एकतरफा बनाकर विजेता हुई। जिला स्तर सर्वश्रेष्ठ गेदबाज-वसीम खान गायत्री स्कूल व सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज प्रिन्स सेन गायत्री स्कूल रहे। 17 वर्ष छात्रा वर्ग क्रिकेट में भी विद्यालय जिला स्तर पर द्वितीय स्थान पर रहा। 17 वर्ष छात्रा वर्ग क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज सुन्दर कक्षा 12 वीं की छात्रा गायत्री स्कूल रही। रोलर स्केटिंग में 17 वर्ष छात्र वर्ग में जिले का सर्वश्रेष्ठ छात्र-कानाराम चौधरी रहा, कक्षा 8 वीं छात्र जिसका राज्य स्तर चयन हुआ। विद्यालय से कुल 31 छात्र-छात्राओं का चयन राज्य स्तर पर हुआ। क्रिकेट में 19 वर्ष छात्र वर्ग में आठ, 17 वर्ष छात्र वर्ग में दो, 17 वर्ष छात्रा वर्ग से चार बालिकाएं, सॉफ्टबाल 17 वर्ष छात्र वर्ग से सात छात्र, 19 वर्ष छात्र वर्ग से दो छात्र, फूटबॉल 19 वर्ष छात्र वर्ग से तीन छात्र, 17 वर्ष छात्र वर्ग एक छात्र, 17 वर्ष छात्र वर्ग योगा में एक छात्र व बॉक्सिग में दो छात्राओं का चयन राज्य स्तर के लिए हुआ। जिले स्तर पर एवं राज्य स्तर पर चयनित छात्र-छात्राओं को विद्यालय स्तर पर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य राजुराम विश्नोई व नारायण लाल सुथार द्वारा छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाया गया एवं राज्य स्तर के लिए शुभकामनाएं दी गई। शारीरिक शिक्षक प्रकाश चौधरी को सर्वश्रेष्ठ परिणाम लाने के लिए विद्यालय स्तर पर सम्मानित किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!