सांचौर। विधायक जीवाराम चौधरी ने मंगलवार को नगर परिषद पहुंचकर निरीक्षण किया तथा विधायक चौधरी ने नगर परिषद में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक कर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया। विधायक ने विकास कार्यो की समीक्षा करने के साथ समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिए तथा शहरवासियों की समस्याओं का शीघ्र ही समाधान करें। वहीं नगर परिषद कार्यालय परिसर में खड़े लोगों की समस्याओंं को सुना तथा अधिकारियों को लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। वहीं नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले विभिन्न समस्याओं पर संवाद किया। इस दौरान स्थानीय स्तर पर मूलभूत सुविधाएं बिजली, पानी की पूर्ण आपूर्ति को सुनिश्चित करने, बेहतर परिवहन के लिए सड़क को बेहतर बनाने के साथ शहर को स्वच्छ बनाने को लेकर चर्चा की। इस दौरान नगर परिषद आयुक्त श्रवणराम चौधरी, सफाई निरीक्षक विजय कुमार पुरोहित सहित कई कर्मचारी मौजूद थे।