लक्ष्मण देवासी हत्या प्रकरण में मुख्य इनामी आरोपी विष्णु खुडाला गिरफ्तार : VIDEO  


-पुलिस टीम के द्वारा जयपुर से आरोपी को किया दस्तयाब  

-आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 25 हजार रूपये का इनाम था घोषित

सांचौर। लक्ष्मण देवासी की हत्या के प्रकरण में मुख्य इनाम अभियुक्त विष्णु खुडाला गिरफ्तार, पुलिस टीम के द्वारा जयपुर से आरोपी को किया दस्तयाब, आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस अधीक्षक सागर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस के निर्देशानुसार पुलिस उप अधीक्षक मांगीलाल राठौड़ के सुपरविजन में थानाधिकारी निरंजन प्रतापसिंह मय टीम के द्वारा लक्ष्मण देवासी हत्या के प्रकरण में फरार चल रहे मुख्य आरोपी विष्णु विश्नोई उर्फ विष्णु खुडाला पुत्र संग्रामराम जाति विश्नोई (कांवा) निवासी खुड़ाला पुलिस थाना झंवर जिला जोधपुर कमिश्नरेट को जयपुर से दस्तयाब करने में सफलता हासिल की। ज्ञात रहे कि उक्त प्रकरण में लक्ष्मण देवासी की हत्या के लिए आरोपी विष्णु खुड़ाला के द्वारा हरियाणा से शूटर मंगवाये थे एवं शूटरों के द्वारा अवैध हथियारों से गोली मारकर लक्ष्मण देवासी की हत्या की गई थी। इस मामले में पूर्व में प्रकाश गोदारा सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तारी हो चुकी है। प्रकरण में फरार आरोपी विष्णु खुडाला की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक के द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया एवं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए इस पर 25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था। गठित टीम के द्वारा आरोपी विष्णु खुड़ाला की मौजूदंगी का पता लगाने के लिए निरंतर तलाश जारी रखी जाकर आसूचना संकलित की जाकर प्रयास किय गए। तलाश के दौरान प्राप्त इनपुट के आधार पर आरोपी को रविवार को जयपुर से दस्तयाब किया गया जिसको उक्त प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से गहन पूछताछ जारी है। आरोपी विष्णु खुड़ाला के द्वारा वाट्सएप कॉल के जरिए डॉ. भूपेन्द्र विश्नोई को भी मारने की धमकी दी गई थी, उसके संबंध में मुकदमा दर्ज किया जाकर अनुसंधान जारी है। इस प्रकरण में पूर्व में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। टीम में थानाधिकारी निरंजन प्रतापसिंह, अर्जुनराम हैडकानि., हड़मानाराम कानि., मांगीलाल कानि., जगराम कानि., सोनाराम कानि., किशनाराम कानि. एवं साइबर सैल जालोर, तकनीकी सहयोग रहा।  


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!