-पशुपालन विभाग संबंधी बैठक संपन्न
सांचौर। जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में पशुपालन विभाग संबंधी बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला कलेक्टर ने पशुपालन विभाग एवं नगर परिषद से जुड़े अधिकारियों को निर्देशित किया कि सांचौर शहर में आमजन के लिए समस्या का कारण बने बेसहारा गोवंश को पकड़ कर गौशालाओं को सुपूर्द करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन बेसहारा गोवंश को पकडऩे के लिए नियमित रूप से अभियान चलाएं एवं उक्त कार्यवाही की मॉनिटरिंग करें। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रशेखर भंडारी, नगर परिषद आयुक्त ललित सिंह राठौड़, संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग डॉ. जगदीश विश्नोई, तहसीलदार रायमल चौधरी सहित अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।