सांचौर। पीर की जाल से सवारियों लेकर सांचौर शहर की ओर आ रहा ऑटों रिक्शा बंदर को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ऑटों रिक्शा चालक अयूब खां पुत्र संकुर खा बेहलिम का वास की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार ऑटों रिक्शा पीर की जाल के पास से सवारी बिठाते हुए रवाना हुआ था, बंदर को बचाने के लिए ऑटों रिक्शा ड्राइवर ने लगा दी ब्रेक, अनियंत्रित होकर पलटा गया। ऑटों रिक्शा चालक की मौत हो गई। इस दौरान लोगों ने पुलिस को सुचना दी। पुलिस ने मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। जिसके बाद परिजन भी जिला अस्पताल पहुंचे। इस दौरान अस्पताल परिसर में ऑटों रिक्शा चालकोंं की भीड़ लग गई। इस दौरान मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया।