राम मंदिर प्रतिष्ठा के उपलक्ष में सांचौर में 21 को कलश, शोभायात्रा व धर्म सभा का होगा आयोजन


-अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विभिन्न संगठनों की बैठक आयोजित

सांचौर। अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक में नगर के धर्म प्रेमी बंधुओ, सामाजिक, धार्मिक तथा व्यापारियों और नगर के विभिन्न संगठनों की डॉ. उदाराम वैष्णव की अध्यक्षता तथा सतीश सिंह राव के मुख्य अतिथ्य और नगर कार्यवाह संपतराज के मार्गदर्शन में एक आम सभा का आयोजन हुआ। जिसमें श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में 21 जनवरी रविवार को दोपहर 1:00 बजे दरबार चौक से कलश तथा शोभा यात्रा में विभिन्न झांकियां का प्रदर्शन करते हुए आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक में एक धर्म सभा का आयोजन करने का निश्चित किया गया। इस कार्यक्रम से संबंधित आदर्श शिक्षण संस्थान के जिला व्यवस्थापक जानकी प्रसाद गुप्ता ने कार्यक्रम की भूमिका तथा उसका स्वरूप की जानकारी दी। श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर होने वाले कार्यक्रम से संबंधित सुझाव भलाराम सुथार, हरिश चौधरी, रूपाराम गहलोत, शंभू सिंह राव, विष्णुदत्त शर्मा, घनश्यामजी वैष्णव, जितेंद्र अग्रवाल, सुरेश माहेश्वरी, दिलीप गुप्ता, रमेशगिरी और बलवंत प्रजापत द्वारा दिए गए। इन सभी सुझावों के आधार पर कार्यक्रम की रूपरेखा का स्वरूप तथा विभिन्न प्रकार की समितियां का गठन किया गया। जिसमें आयोजन तथा प्रबंध समिति, प्रशासनिक समिति, जल व्यवस्था समिति, झांकी समिति, जल व्यवस्था समिति, मंच सज्जा समिति, प्रचार प्रचार समिति, विभिन्न प्रकार की समितियां का गठन किया गया। बैठक में भलाराम, बलवंत प्रजापत, दिलीप गुप्ता, घनश्याम, विष्णुदत्त शर्मा, गजाराम चौधरी, संपतराज टोंक, भरत शर्मा, जोगाराम, ईश्वर सिंह राव, अखाराम चौधरी, राधेश्याम सोनी, शंभू सिंह राव, विमला बिश्नोई, नरेंद्र बठ्ठर, जालमसिंह राजपूत, रमेश बेनीवाल, अश्विन भाई पटेल, डॉ. विष्णुदास वैष्णव, छोगाराम पथमेड़ा, दशरथ सिंह राजपुरोहित, सुमित दवे, लालाराम सुथार, रमेशगिरी, मांगीलाल दर्जी, सोहनलाल खत्री, भगवान राम देवासी, प्रदीप दवे सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!