सांचौर। क्षेत्र के चितलवाना उपखंड क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग युवती को शादी की नियत से एक युवक लेकर फरार हो गया। घटना को 21 दिन बीतने के बावजूद अभी तक नाबालिग को दस्तयाब नहीं किया गया है। जिसके चलते पीडि़त परिवार के लोगों ने जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे। वहीं पीडि़त परिवार एवं अन्य लोगों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ नाबालिग को दस्तयाब करने की मांग की है। जानकारी के अनुसार चितलवाना थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग युवती को नागजी उर्फ दिलीप पुत्र मांगाराम रेबारी निवासी धनेरिया शादी की नियत से 19 दिसंबर को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। जिसकी एफआईआर 21 दिसंबर 2023 को दर्ज करवा दी, लेकिन पुलिस की ढिलाई के चलते अभी तक नाबालिग को दस्तयाब नहीं किया गया है। पीडि़त परिवार के लोग नाबालिग को दस्तयाब कर मुलजिम को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे। जब तक हमारी उक्त मांगे पूरी नहीं की जाएगी तब तक जिला मुख्यालय के आगे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ रहे हैं तथा आगे आमरण अनशन भी करेगें। इस दौरान सिवाड़ा के सरपंच प्रतिनिधि हरिकिशन साहू, गोरखाराम सुथार, नारायण सुथार, दुर्गाराम सुथार, मूलाराम, रतनलाल, हमीराराम, सोहनलाल, अशोक कुमार, भूराराम, मांगीलाल, मनोहर लाल, वाघाराम देवासी, देवाराम, महेंद्र सोनी, अशोक कुमार, गुलाबाराम, कालूराम, आईदानराम, आसुराम, उदाराम गोदारा सहित कई लोग मौजूद थे।