रंगोली व मांडणा बनाकर मतदाताओं को दिया जागरूकता का संदेश


अधिकारियों ने प्रतियोगिताओं का अवलोकन कर विद्यार्थियों का बढ़ाया हौसला

जालोर। जिले में स्वीप गतिविधियों के तहत मंगलवार को विद्यालयों व महाविद्यालयां के विद्यार्थियों द्वारा रंगोली/मांडणा बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। जिलेभर में विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय, महाविद्यालय व ग्राम पंचायत के मुख्य द्वार एवं परिसर में लोकतंत्र हो तभी महान सब करें जहां मतदान, आओ सब मिलकर गाएं हम देने वोट जरूर जाएं, प्रजातंत्र रो नाता है भारत के मतदाता है का संदेश देने वाले मांडणा बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। वही रंगोली के माध्यम से वोट फॉर राइट, वोट इंडिया, व आओ पधारो वोट दे आदि के माध्यम से मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता निभाने के लिए प्रेरित किया। जिला मुख्यालय पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आहोर रोड़ जालोर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शहरी जालोर, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रताप चौक जालोर व महात्मा गांधी अंग्रेजी उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवाजी नगर जालोर में रंगोली व मांडणा प्रतियोगिता आयोजित कर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। वही जिले में स्वीप गतिविधियों के तहत राउमावि चांदणा, राउमावि चैनपुरा, राउमावि सोबड़ावास, राउमावि जाखड़ी, राउमावि गुडा बालोतान, राउमावि रानीवाड़ा, राउप्रावि माथरिया मामाजी का स्थान धुम्बडिया, राउमावि कुका, राउमावि केसर बाई सियाणा, राउमावि वाटेरा, राउमावि जूनी बाली, राउमावि बागोड़ा, राउमावि जालमपुरा, राउमावि माण्डवला, राउमावि नरसाणा, राउमावि धानसा, राउमावि ऐलाना व राउमावि विशाला सहित जिले के विद्यालयों व महाविद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा रंगोली व मांडणा के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया।

जिलेभर में अधिकारियों द्वारा रंगोली व मांडणा प्रतियोगिता का किया अवलोकन

जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों, विकास अधिकारियों सहित शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने राजकीय विद्यालयों में पहुँच मतदाता जागरूकता पर बनाई गई रंगोली व मांडणा कर अवलोकन कर विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने विद्यार्थियों से अपने घर, परिवार एवं मोहल्ले के लोगों को विधानसभा आम चुनाव- 2023 में शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने की बात कही।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!