सांचौर। पुलिस थाना सरवाना की 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत बडी कार्रवाई। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मध्यनजर अवैध शराब धडपकड के दौरान बडी कार्यवाही, अवैध देशी अग्रेजी शराब व बीयर के कुल 82 कार्टुन सहित स्विफ्ट कार जब्त, एक अभियुक्त गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक हरीशंकर के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थ व शराब तस्करों के विरूद्ध धडपकड कार्यवाही के दौरान सुरेश कुमार मेहरानिया आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक व जेठुसिंह करणोत वृत्ताधिकारी वृत के निकट सुपरविजन में शुक्रवार को सुरजभानसिंह थानाधिकारी पीएस सरवाना के निर्देशन में किशनलाल सउनि मय जाब्ता द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान स्थापित अन्र्तराज्य चैकपोस्ट भाटकी से स्विफ्ट कार का पीछा कर सरहद सरवाना में स्थित परबतसिह पुत्र जोगसिंह जाति राजपुत उम्र 30 साल निवासी सरवाना के कब्जे से स्विफ्ट कार व रहवासी ढाणी के पास छिपाकर रखे 82 कार्टुन अवैध देशी, अग्रेजी शराब व बीयर को बरामद कर मुलजिम परबतसिंह के विरूद्ध प्रकरण आबकारी एक्ट पुलिस थाना सरवाना में पंजीबद्ध किया जाकर अवैध शराब खरीद फ्रोख्त के सबंध में अनुसंधान जारी हैं।