मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में माटी को नमन वीरों का वंदन कार्यक्रम का आयोजन


सरनाऊ। निकटवर्ती ग्राम पंचायत नैनोल में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में माटी को नमन वीरों का वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम शाहिद सुखराम बिश्नोई की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। तत्पश्चात भारत सरकार द्वारा निर्धारित शहीदों के सम्मान में स्थापित शीलाफलकम का अनावरण किया गया। तत्पश्चात पंचप्राण प्रतिज्ञा कार्यक्रम के तहत सभी लोगों द्वारा हाथ में मिट्टी लेकर देश एवं शहीदों के नाम शपथ ली गई। तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नैनोल के प्रांगण में वृक्षारोपण कर अमृत वाटिका का निर्माण कर वसुधा वंदन किया गया। ध्वज से ध्वजारोहण करके राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर शहीद सुखराम बिश्नोई के माताजी श्रीमती अणसी देवी, अनाराम देवासी सरपंच ग्राम पंचायत नैनोल, जयकिशन बिश्नोई विकास अधिकारी सरनाऊ, कांतिलाल नैनोल, मनोहरदान चारण कांटोल, उपसरपंच प्रतिनिधि परखाराम चौधरी, सत्यदेव सिंह उपनिरीक्षक पुलिस थाना, बिट प्रभारी रूगनाथ राम, पटवारी हनुमानाराम जाट, ग्राम विकास अधिकारी शंकरलाल चौधरी, बाबुलाल बिश्नोई, लाडूराम पुलिस, भाणाराम देवासी, नवाराम देवासी, करनाराम मकवाना, पीराराम चौधरी, नरवण गिरी गोस्वामी, हीराराम दर्जी, बेचराराम देवासी, सांवलाराम अध्यापक, भूराराम देवासी, भोमाराम चौधरी, जयपाल अध्यापक, भलराज बिश्नोई वरिष्ठ अध्यापक, निंबाराम, विकास कुमार, विक्रम कुमार, रूपाराम मेघवाल, शोभाराम, रिडमल राम, भाखराराम, भगवनाराम जानी, भावाराम, हरिराम, महेश कुमार, आंबाराम, विराराम, प्रखाराम देवासी अध्यापक, नेनुराम महाराज, राउमावि विद्यालय स्टाफ, समस्त ग्रामवासी, जनप्रतिनिधि और छात्र-छात्रा उपस्थिति रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!