मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर हुआ विभिन्न गतिविधियों का आयोजन


जालोर। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ९ से १५ अगस्त तक चलाये जा रहे च्च्मेरी माटी, मेरा देशज्ज् कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को जिलेभर में ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। नरसाणा ग्राम पंचायत में आयोजित च्च्मेरी माटी, मेरा देशज्ज् कार्यक्रम के दौरान जिला कलक्टर निशान्त जैन, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहित कुमार, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी कंवरलाल सोनी, पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, सायला प्रधान ढोमी देवी, सायला विकास अधिकारी मनमोहन सिंह, नरसाणा सरपंच दुर्गा कंवर, पूर्व विकास अधिकारी जसवंत सिंह व सीबीईईओ भंवरलाल सहित अधिकारी-कार्मिक व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिला कलक्टर निशान्त जैन ने कहा कि ग्राम पंचायत नरसाणा सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन व विकास कार्य करवाने के क्षेत्र में हमेशा अग्रणी रही है तथा विकास कार्यों में भामाशाहों का योगदान भी प्रशंसनीय है। सरपंच दुर्गा कंवर ने कहा कि ग्राम पंचायत की हर समस्या का जिला प्रशासन द्वारा त्वरित समाधान किया जाता है। मंच संचालन नूर मोहम्मद ने किया। कार्यक्रम में ध्वजारोहण करने के साथ ही शिलाफल्कम का अनावरण किया गया तथा तत्पश्चात् वीरों का वंदन किया गया वही जिला कलक्टर सहित अन्य अतिथियों द्वारा अमृत वाटिका के विकास के लिए पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को मुठ्ठी भर माटी हाथ में लेकर मेरी माटी, मेरा देश की शपथ दिलवाई गई तथा माटी को कलश में भरकर पंचायत स्तर के लिए रवाना किया गया। जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी कंवरलाल सोनी ने बताया कि च्च्मेरी माटी, मेरा देशज्ज् कार्यक्रम के तहत १५ अगस्त को ब्लॉक स्तर व जिला स्तर पर पर गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!