जालोर में परिक्रमा को लेकर मंदिरों पर ध्वज पताका लगाने व सुरक्षा व्यवस्था के लिये समिति का किया गठन


जालोर। अधिकमास में हिन्दू सेवा समिति द्वारा १३ अगस्त २०२३ रविवार को आयोजित होने वाली १३ वीं जालोर नगर परिक्रमा के सफल आयोजन को लेकर समिति द्वारा गुरुवार रात्रि मलकेश्वर मठ में बैठक कर सुरक्षा समिति का गठन किया गया व मंदिरों पर ध्वज – पताका लगाने का कार्य सौंपा गया।बैठक में हिन्दु सेवा समिति के अम्बालाल व्यास ने बताया कि परिक्रमा में बड़ी संख्या में माता – बहिने भाग लेती है, जिन्हें रास्ते मे असुविधा ना हो इसलिये सुरक्षा समिति का गठन किया गया। सुरक्षा समिति के मुख्य संचालक के रूप में प्रवीणसिंह नाथावत को नियुक्त किया गया एवं उनके सहयोग के लिए तरुण राजपुरोहित, भरत टांक, राजेन्द्रसिंह राजपुरोहित, नितेश भटनागर, महेश सोलंकी, व भवानीसिंह सहित सह संचालक की टीम बनाई गई। प्रत्येक सह संचालक के साथ दस- दस कार्यकर्त्ताओं की टीम रहेगी। जिसमे परिक्रमा के शुरुआत में भरत टांक व भवानीसिंह की टीमें व्यवस्था संभालेगी, बीच मे राजेन्द्रसिंह व नितेश भटनागर की टीम व सबसे अंत मे तरुण राजपुरोहित व महेश सोलंकी की टीम सुरक्षा को लेकर परिक्रमा के साथ चलते हुये व्यवस्था संभालेगी।इसी प्रकार परिक्रमा के रास्ते मे आने वाले मंदिरों पर ध्वज व छोटी पताका लगाने के लिये समिति द्वारा उपलब्ध करवाकर कार्यकर्त्ताओं को दी गई, जिसे कार्यकर्त्ताओं द्वारा विभिन्न मंदिरों पर लगाया जायेगा।बैठक में मदनलाल माली, हरिसिंह चारण, मनीष गुप्ता, कैलाश लखारा, आलोक सोनी, राजकुमार माली, छगन माली, दिलीप भट्ट, भरत बोराणा, राणपूरी, शैलेश शर्मा, प्रवीण सुन्देशा, पंकज लोहार, नरेश कुमार, जसपालसिंह, महावीरसिंह, वर्धमान जैन, ध्रुव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!