राशन डीलरों ने आठ सूत्री मांगों को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन


भीनमाल। राशन डीलरों ने आठ सूत्री मांगों को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, मांगें नहीं मानने तक कार्य बहिष्कार की कहीं बात राशन डीलर समन्वय समिति ने आठ सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को एसडीएम ऑफिस पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा। गौरतलब है कि राशन डीलर की हड़ताल के चलते १० दिन से राशन की दुकान बंद है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में बताया कि कम से कम इनकम गारंटी में शामिल करने, गेहूं का कमीशन २०० रुपए प्रति क्विंटल करने, अन्नपूर्णा फूड पैकेट और गेहू वितरण करते समय उपभोक्ताओं से तीन बार बायोमेट्रिक के स्थान पर एक ही बार बायोमेट्रिक से खाद्य सामग्री का वितरण करवाने की मांग की। अन्नपूर्णा फूड पैकेट वितरण का कमीशन ४ रुपए प्रति पैकेट से ३० रुपए प्रति पैकेट करने की मांग की गई है। ज्ञापन में बताया कि पॉश मशीन के नाम से राशन डीलरों से कीमत से ज्यादा राशि वसूली गई है, उसे लौटाने, प्राधिकार पत्र संशोधन के आदेश और नोटिफिकेशन जारी किया करने समेत कई मांगों को लेकर एसडीएम ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया गया। राशन डीलरों का कहना है कि इन मांगों पर सहमति नहीं बनेगी तब तक राशन डीलर वितरण कार्यों का बहिष्कार करेंगे। इस मौके पर जगदीश चोयल, वरदाराम देवासी, पारसमल घांची, एडवोकेट दिपक पुरोहित, धरमाराम, केशरीसिंह, सुजानाराम, सोनाराम, गणपतराम, वगताराम, गणेशाराम, बैसराराम, परवतसिह, लीलाराम, सुरेश, घेवाराम समेत अनेक लोग मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!