जालोर। स्वामी विवेकानन्द के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 12 अगस्त, शनिवार को राष्ट्रीय युवा दिवस पर मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन कर युवाओं को जागरूक किया गया।स्वीप प्रभारी व जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय युवा मतदाता दिवस पर कॉलेजों व विद्यालयों में मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन कर युवाओं को जागरूक कर मैं भारत हूं गीत व लोकतंत्र की परंपराओं की मर्यादा बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा का अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलवाई गई साथ ही ईवीएम-वीवीपैट प्रक्रिया का अवलोकन करवाने के साथ ही उन्हें मतदान प्रक्रिया समझाई गई। वही मतदाताओं को वोटर हेल्पलाइन व सी-विजिल एप इत्यादि के बारे में जानकारी दी गई। इसी प्रकार 1 अक्टूबर, 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं तथा शेष रहे मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया गया।