नर्सेज ने 11 सूत्रीय मांगों पर विरोध प्रदर्शन, मीटिंग एवं कार्य का किया बहिष्कार


सांचौर। राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर पिछले लगभग एक माह से सरकार के खिलाफ नर्सेज की लंबित 11 सूत्रीय मांगो पर कोई सकारात्मक पहल न होने से शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के क्रम में जिला चिकित्सालय सांचौर में संघर्ष समिति के बैनर तले सुबह 8 से 10 बजे तक गेट मीटिंग एवं कार्य बहिष्कार किया गया। संघर्ष समिति के सह संयोजक नरोत्तम वैष्णव ने बताया की प्रांतीय संघर्ष समिति के निर्देशानुसार जिले की समस्त सीएचसी एवम पीएचसी पर भी सुबह 8 से 10 बजे तक कार्य बहिष्कार कर सरकार के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध 24 अगस्त 2023 तक नियमित रूप से दर्ज करवाया जाएगा। वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी जोगाराम पुरोहित के अनुसार सरकार द्वारा नर्सेज की लंबित मांगों पर कोई कार्यवाही न होने से नर्सेज में रोष व्याप्त है, जिसके चलते नर्सेज संघर्ष करने को मजबूर है। संयोजक जुंजाराम पुनिया ने बताया की यदि सरकार ने हमारी मांगो पर कोई विचार नहीं किया तो 25 अगस्त को जिले के समस्त नर्सेज द्वारा सामूहिक अवकाश लेकर जयपुर कूच किया जाएगा। गेट मीटिंग में वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी कन्हैयालाल शर्मा, माधाराम पुरोहित, विनोद कुमार दवे, भंवर लाल पुरोहित, रेशमी बॉस, ओमप्रकाश जांगू, राजूराम ढाका, गायत्री ओझा, सुमा के एन, सुशीला एलएचवी, राजेश्वरी, किशन फुलवरिया, कमलेश जीनगर, भूपेंद्र विश्नोई, निर्मला विश्नोई, हरिराम विश्नोई, सुंदर कुमारी, विमला कुमारी, अशोक कुमार, सुरेश कुमार, मोहन कुमार समेत समस्त कार्मिक उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!