जालोर जिला मुख्यालय पर सखी सम्मेलन के वर्चुअल कार्यक्रम का हुआ आयोजन, राजीविका से जुड़ी 171 महिलाओं को 1 करोड़ 50 लाख 10 हजार का आजीविका संवर्द्धन ऋण मिला


जालोर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय पर सखी सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महिलाओं से वर्चुअल संवाद किया। शुक्रवार को होटल विजय पैराडाइज में आयोजित सखी सम्मेलन में जिले में राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) से जुड़ी 171 महिलाओं को आजीविका संवर्द्धन के लिए 1 करोड़ 50 लाख 10 हजार का दी जालोर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक. लि. जालोर द्वारा ऋण प्रदान किया गया। राजीविका की डीपीएम चिदम्बरा परमार ने बताया कि राजीविका जालोर जिले में 81 हजार 600 परिवारों के साथ कुल 696 ग्राम स्तर पर त्रिस्तरीय ढांचे के रूप में कार्य कर रही है। राजीविका द्वारा ग्रामीण परिवेश में रहने वाली महिलाओं को स्वयं सहायता समूह के माध्यम से आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का कार्य किया जा रहा है। राजीविका परियोजना द्वारा चक्रीय निधि ट्रेच के 3732 समूहों को 5.60 करोड़ व कम्युनिटी इंवेस्ट फंड के रूप में 18.66 करोड़ रूपये की राशि का वितरण करते हुए राजीविका गरीब परिवारों के साथ आजीविका संवर्द्धन का कार्य कर रही है। राज्य सरकार ‘‘अब हमने ठाना है, हर सखी को आगे बढ़ाना है’’ के संकल्प के साथ राजीविका से जुड़ी महिलाओं को आर्थिक रूप से सबल बनाने का प्रयास कर रही है। जिला स्तरीय सखी सम्मेलन के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहित कुमार, राज्य भूदान बोर्ड के सदस्य नैनसिंह राजपुरोहित, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी कंवरलाल सोनी, सहकारिता विभाग के उप रजिस्ट्रार सुनील वीरभान, आर्थिंक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक अचलाराम फुलवारिया, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक योगेश कुमार व प्रोग्रामर महेन्द्र बालोत सहित अधिकारी-कार्मिक एवं राजीविका से जुड़ी महिलाएं उपस्थित रही।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!