विभिन्न शिक्षक समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन
सांचौर। नवगठित सांचौर जिले में शिक्षा विभाग के जिला कार्यालय प्रारंभिक शिक्षा माध्यमिक शिक्षा स्थापित किए जाने को लेकर संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा मंडल पाली ने शनिवार को सांचौर आगमन के दौरान शिक्षक संघ प्रगतिशील की ओर से शिष्टाचार मुलाकात कर विभिन्न शिक्षक समस्याओं को लेकर प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशन लाल सारण के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ब्लॉक अध्यक्ष बाबूलाल कुराड़ा ने बताया कि हाल ही में नवगठित सांचौर जिले में शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक एवं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक के कार्यालय की स्वीकृति राज्य सरकार द्वारा दी जा चुकी है एवं जिला मुख्यालय पर शिक्षा विभाग के कार्यालय स्थापित करने को लेकर शनिवार को संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा पाली पालाराम मेवता ने सांचौर का दौरा कर कार्यालयों का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की। संगठन प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मुलाकात कर विभिन्न शिक्षक समस्याएं जिसमें उप प्रधानाचार्य का पद स्थापन करने, लंबित चल रही वरिष्ठ अध्यापकों की पदोन्नति अति शीघ्र करने, नवगठित जिला सांचौर में शिक्षा विभाग के समस्त रिक्त पदों का आवंटन कर नियुक्तियां करने, तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर शिक्षकों की भावनाओं को राज्य सरकार को अवगत करवाने, द्वितीय श्रेणी शिक्षकों के मंडल में लंबित पदस्थापन समायोजन आदेश करने, क्रमोन्नत उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अधिशेष वरिष्ठ अध्यापकों का समायोजन करने, चितलवाना जीपीएफ गबन में शेष राशि का पुनर्भरण करवाने को लेकर निदेशालय को पत्र लिखने समेत कई मुद्दों पर चर्चा कर ज्ञापन सौंपा। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने कार्यालय स्थापित करने को लेकर अब तक की की कार्रवाई से अवगत करवाया। इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पूनमचंद बिश्नोई, चितलवाना सीबीईओ मंगलाराम खोखर, सरनाउ सीबीईओ भंवर लाल बिश्नोई, गिरवर सिंह राव निजी सहायक, किशनलाल सारण प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष, बाबुलाल कुराड़ा ब्लॉक अध्यक्ष समेत कई उपस्थित थे।