जिलेभर में हुआ ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शुभारंभ
सांचौर। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयएरेबारीयो का गोलिया में हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रम राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खेलेगा राजस्थान-जीतेगा राजस्थान एवं हिट राजस्थान-फिट राजस्थान के संकल्प के साथ जिले में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन हो रहा है। इन खेलों के माध्यम से जिले की खेल प्रतिभाओं को आगे बढऩे का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से हर वर्ग के लोगों को लाभांवित किया जा रहा है तथा हर क्षेत्र में विकास के नये आयाम स्थापित हो रहे है। उन्होंने कहा कि खेल सर्वांगीण विकास का आधार है इसलिए हम सभी को उत्साह व उमंग के साथ इन खेलो के आयोजनों में सहभागिता निभानी है। समारोह की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रशेखर भंडारी ने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होगा तथा युवाओं को खेलों में उत्साह के साथ भाग लेने के लिए कहा। इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पूनमचंद विश्नोई ने बताया कि इन खेलों में जिले की 32 ग्राम पंचायतों की 210 टीमों के 2281 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। खिलाडिय़ों ने खेल को खेल की भावना से खेलने की ली शपथ कार्यक्रम के दौरान खिलाडिय़ों ने भाईचारा, सद्भाव रखते हुए राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल में विभिन्न खेलों को खेल की भावना से खेलने की शपथ ली। उद्घाटन समारोह के पश्चात् अतिथियों ने महिला वर्ग की कबड्डी मैच के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर खेलों का विधिवत् शुभारंभ किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह, जिला परिषद सदस्य मांगीलाल बिश्नोई, विकास अधिकारी मासिंगाराम, बीसीएमओ ओमप्रकाश सुथार सहित जनप्रतिनिधि, विद्यार्थी, खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।