सांचौर की नन्ही बेटियां बनेगी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एम्बेसेडर -देश के सर्वोच्च नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित


रूमा देवी की पहल, 21 नन्ही बेटियां को 25-25 हजार रूपये करेंगे भेंट

सांचौर। बेटियों की शिक्षा व संरक्षण को नए आयाम देने के उद्देश्य से भारत विकास परिषद तथा रुमादेवी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में 21 अगस्त सोमवार को दोपहर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का उत्साह पूर्वक आयोजन वीरायतन स्कूल हाड़ेचा रोड़ में किया जाएगा। भारत विकास परिषद चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक व संरक्षक प्रकाश कानूनगो ने बताया की रूमा देवी फाऊंडेशन के साथ मिलकर सांचौर में बेटियों के लिए रक्षा योजना की पहल होने जा रही है। इस कार्यक्रम में नन्हीं बच्चियों को लाभान्वित कर उनके माता-पिता को बेटी के अच्छे पालन-पोषण, अच्छी शिक्षा व उसे सुनहरा भविष्य देने हेतु प्रेरित व प्रोत्साहित किया जाएगा। इन बच्चियों व इनके माता-पिता से प्रेरित होकर समाज के अन्य लोगों में भी जागरूकता आएगी तथा भू्रण हत्या जैसे पाप पर अंकुश लगेगा। उन्होंने बताया की इस कार्यक्रम में 9 माह से डेढ़ वर्ष तक की बच्चियों का चयन कर उनके नाम से सुकन्या समृद्धि योजना के तहत पोस्ट ऑफिस में खाते खुलवाकर 25 हजार रुपये की राशि जमा करवाई जाएगी, जिसमें बच्ची का परिवार भी 1000 रुपये की राशि जोड़कर जमा करवाएगा। रूमादेवी फाउंडेशन की निदेशक डॉ. रूमादेवी ने बताया की इस योजना से बेटी बचाओ के साथ ही बेटी पढ़ाओ के क्षेत्र में भी जागरूकता आएगी। इस योजना से सांचौर की नन्ही बेटियों को जन्म के प्रथम वर्ष में ही योजना का लाभ मिलेगा, जिससे इनके माता-पिता इनके भविष्य की शिक्षा की चिंता से मुक्त होकर इनका पालन-पोषण कर सकेंगे। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया की रूमादेवी फाउंडेशन रक्षा योजना नाम से बेटी बचाओ के क्षेत्र में योजना चला रहा है, जिसके तहत जन्म से 2 वर्ष तक की बच्ची के नाम से 20 से 25 हजार रुपये की एफडी कारवाई जाती है। इसी साल जनवरी माह में इस योजना में 30 बच्चियों को लाभान्वित किया गया था। कार्यक्रम प्रबंधक डॉक्टर उदाराम वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया की मुख्य अतिथि सुखराम बिश्नोई राज्यमंत्री राजस्थान सरकार एवं सम्मानीय पूजा पार्थ जिला कलेक्टर आईएएस के साथ राष्ट्रपति से नारी शक्ति सम्मान प्राप्त अन्तरराष्ट्रीय हस्तशिल्प डिजाइनर व समाजिक कार्यकर्ता डॉ. रूमादेवी, भारत विकास परिषद के संस्थापक प्रकाश कानूनगो पदाधिकारी सदस्य सहित विवेकानंद युवा शाखा सदस्य भी उपस्थित रहेंगे। साथ ही नगर के गणमान्य लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!