युवा प्रतिभाएं खेलों को करियर के रूप में ले : जिला कलेक्टर


सांचौर। जिला कलेक्टर पूजा पार्थ ने कहा कि खिलाड़ियों को खेलों को करियर के रूप में लेना चाहिए। जिला कलेक्टर बुधवार को बागोड़ा में आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को इन खेलों के माध्यम से एक अवसर उपलब्ध करवाया है। खिलाड़ियों को इसका फायदा उठाना चाहिए। उन्होंने इस अवसर पर बालिकाओं व महिलाओं की उपस्थिति पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब भारत में खेलो का स्वरूप बदल रहा है तथा भारत के प्रतिभावान खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलो में अपना परचम लहरा रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने महिला खिलाडियों का कबड्डी तथा रस्साकसी का मुकाबला देखा व खिलाड़ियों से बात कर उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी गरिमा शर्मा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भगवाना राम, तहसीलदार चमनलाल सियोल,विकास अधिकारी गौतम कुमार ब्लॉक आरपी हिंगलाज दान चारण सहित खेल प्रेमी थे।

जिला कलेक्टर ने लाभार्थियों को मोबाइल वितरित किए

जिला कलेक्टर पूजा पार्थ ने बुधवार को बागोड़ा में चल रहे इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत संचालित शिविर का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने जॉन वार लगे काउंटर पर जाकर लाभार्थियों से बात की तथा फोन वितरित किए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!