19 पोल लगाकर नया ट्रांसफार्मर किया शुरू, पार्षद और अधिकारियों का किया स्वागत


भीनमाल। पिछले लंबे समय से बिजली समस्या झेल रहे नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 2 और 23 के लोगों को अब राहत मिलेगी। शुक्रवार को 19 पोल लगाकर नया ट्रांसफार्मर लगाया गया है। जानकारी के अनुसार नगर पालिका क्षेत्र के धोराढाल के वार्ड संख्या 2 एवं 23 के लोग पिछले कई वर्षों से वोल्टेज के उतार-चढ़ाव, फाल्ट आने की समस्या से वार्डवासी परेशान थे। इसके बाद पिछले महीने जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के चेयरमैन पुखराज पाराशर के भीनमाल पहुंचने पर मनोनीत पार्षद जयंतीलाल घांची के नेतृत्व में लोगों ने बिजली की समस्या के समाधान को लेकर ज्ञापन दिया। जिस पर कार्य शुरू करते हुए 19 पोल लगाकर शुक्रवार को नया ट्रांसफार्मर लगाकर इसे शुरू कर दिया गया। अब दोनों वार्ड के लोगों को वोल्टेज की समस्या से राहत मिलेगी। इस अवसर पर मनोनीत पार्षद जयंतीलाल घांची, डिस्कॉम के एक्सईएन भरत देवडा, जेईएन ललित कुमार, लाईन मैन कैलाश वर्मा का मोहल्ले वासियों ने माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर जेठाराम माली, मोतीलाल सोलंकी, मसराराम घाची, भाजपा नेता माहदेवा राम घांची, दिनेश कुमार भाटी, सवाराम, अध्यापक शंकर लाल सोलंकी, धनाराम माली, कैलाश वर्मा, कस्तुराराम परमार, भगवानाराम घांची, माधाराम सोलंकी, गोतम चौहान, मुलाराम, तगाराम, वगताराम, पीराराम, मोहनलाल, कालुराम सहित कई लोग मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!