सांचौर। वरिष्ठ अध्यापकों का विद्यालय आधारित आंकलन प्रशिक्षण का शुभारंभ राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय माखुपुरा में जिला शिक्षा अधिकारी भेराराम चौधरी एमुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पूनमचंद विशनोई, प्रधानाचार्य पलादर प्रभुराम चौधरी की उपस्थिति में मां सरस्वती की तश्वीर पर माला पहनाकर दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि बतौर भैराराम चौधरी ने उद्बोधित करते हुए बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय में वरिष्ठ शिक्षक रीढ़ का कार्य करते है वरिष्ठ शिक्षकों का अध्यापनकार्य विशेष महत्व का होता है बालको का केरियर मजबूत बनाये विषय की बेसिक जानकारी मिले साथ ही मानव मूल्यों का विकास माता पिता के बाद शिक्षक करता है। शिक्षा का मूल्यांकन कैसे हो रिजल्ट शत प्रतिशत आये गुणवत्ता मेंटेन हो, मोनिटरिंग अच्छी हो, विज्ञान में बालको को मजबूत करे बेस्ट को मोटिवेशन मिले नामांकन में ृवृद्धि हो आदि जानकारी उपलब्ध कराई प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पूनम चंद्र बिश्नोई ने कहा कि प्रशिक्षण की उपादेयता के तहत शिक्षक कार्य करें एवं यहां प्रशिक्षण के बाद विद्यालय में जाकर इसका सदुपयोग करें। रिसोर्स पर्सन किशनलाल सारण ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय आधारित आकलन प्रशिक्षण में ब्लॉक के 92 वरिष्ठ अध्यापक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। इस मौके पर संदर्भ व्यक्ति मनोहर लाल नेन, दक्ष प्रशिक्षक गणपत लाल डारा, छिद्रपाल सिंह, राजकुमार प्रशिक्षण की भूमिका निभा रहे हैं।