नाबालिग को दस्तयाब करने को लेकर धरना तीसरे दिन जारी, दो परिजन क्रमिक अनशन पर बैठे


-नाबालिग को दस्तयाब कर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग

सांचौर। चितलवाना थाना क्षेत्र के गांव की नाबालिग को भगा ले जाने के मामले में परिजन तीन दिनों से धरने पर बैठे है। वहीं दो परिजन क्रमिक अनशन पर बैठे। नाबालिग को दस्तयाब कर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर परिजन सहित धनेरिया और सिवाड़ा के ग्रामीणों का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया। परिजनों ने बताया कि नाबालिग को आरोपी नागजी उर्फ दिलीप पुत्र मांगाराम देवासी धनेरिया ने 19 दिसंबर 2023 को शादी की नीयत से बहला-फुसला कर अपने साथ लेकर फरार हो गया। इसकी एफआईआर चितलवाना थाने में 21 दिसंबर 2023 को दर्ज करवाई गई थी, लेकिन अभी तक पुलिस नाबालिग को दस्तयाब नहीं कर पाई है। ज्ञापन में नाबालिग को दस्तयाब करने के साथ आरोपी गिरफ्तार करने की मांग की है। इस दौरान जिला मुख्यालय के आगे अनिश्चितकालीन धरने पर नाबालिग लड़की के दो परिजन दुर्गा राम व रमेश कुमार बैठे क्रमिक अनशन पर बैठे। इस दौरान सिवाड़ा के सरपंच प्रतिनिधि हरिकिशन साहू, सांचौर सुथार समाज के सचिव गोरखाराम सुथार, नारायण सुथार, अशोक गोदारा, राणाराम शर्मा, चुन्नीलाल सोनी, खेराजराम सुथार खिरोड़ी सुथार समाज कोषाध्यक्ष, दानसिंह पुरोहित खिरोड़ी, खेराजराम राजोदिया, गिरधारी सुथार खारा, लीलाराम सुथार, आत्मराज सोनी, जालाराम, पुखराज सोनी, भगवानाराम, जीवाराम पालेचा पूर्व कोषाध्यक्ष सुथार समाज, किसनाराम हालीवाव, भंवरलाल धामू, बाबूलाल, मिश्राराम, दुर्गाराम सुथार, मूलाराम, रतनलाल, हमीरा राम, सोहनलाल, रायचंद राम, देवाराम, मोहनलाल, गली बाई, कैसी देवी, तारी देवी, लेहरा देवी, भंवरी देवी, शांति देवी, काली देवी, वाली देवी, गली देवी, उर्मिला देवी, अंजू देवी, कमला देवी और विमला देवी सहित अन्य मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!