पोलिंग बूथों पर वेब कास्टिंग के लिए नेटवर्क की उपलब्धता सुनिश्चित करें : जिला निर्वाचन अधिकारी



विधानसभा आम चुनाव के दौरान जिले के 688 पोलिंग बूथों पर होगी वेब कास्टिंग
जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा आम चुनावों की पूर्व तैयारियों की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश
जालोर। जिला निर्वाचन अधिकारी निशान्त जैन ने शुक्रवार को सायंकाल डीओआईटी सभागार में पांचों विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों के साथ वनरेबल बूथ मैपिंग, सर्विलांस टीमों द्वारा निगरानी सहित बूथ वेब कास्टिंग के संबंध में वीसी के माध्यम से बैठक का आयोजन कर विधानसभा आम चुनावों की पूर्व तैयारियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।जिला निर्वाचन अधिकारी निशान्त जैन ने वनरेबल बूथ मैपिंग की सूचना प्राप्त निर्देशों व मानकों के अनुरूप वर्गीकरण कर निर्धारित प्रपत्र में भिजवाने, जिले के 688 पोलिंग बूथों पर वेब कास्टिंग के लिए रिटर्निंग अधिकारियों को चिन्हित बूथ पर पहुंचकर टेलिकॉम सेवा प्रदाताओं द्वारा बताई गई नेटवर्क उपलब्धता की मौके पर जाकर जांच करने सहित बूथ पर तकनीकी देखरेख एवं संचालन के लिए दक्ष कार्मिकों की नियुक्ति के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने आरओ स्तर पर निर्वाचन कार्यों के लिए स्थापित अनुभागों के कार्यों की प्रभावी मॉनिटरिंग कर जिले में निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करवाने की बात कही।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने 17 अक्टूबर तक लाईसेंसशुदा हथियारों को संबंधित पुलिस थानों में जमा करवाना सुनिश्चित करते हुए पालना रिपोर्ट भिजवाने के लिए निर्देशित किया साथ ही उन्होंने कानून व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने विधानसभा क्षेत्रवार गठित सर्विलांस टीमों द्वारा सतत् निगरानी एवं वीडियोग्राफी को लेकर रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देशित किया।इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस दिव्यांश सिंह, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी संजय रामदेव, डीओआईटी के संयुक्त निदेशक योगेश कुमार, नायब तहसीलदार राजेश व्यास, लेखाधिकारी सुनित देव सहित निर्वाचन से जुड़े अधिकारी-कार्मिक उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!