क्रिकेट प्रतियोगिता : केरिया में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ, पहले मैच में केरिया की रोमांचक जीत


चितलवाना। केरिया क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को किया गया। चार दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 32 टीमें भाग लेगी। इससे पूर्व इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि सीए सत्येन्द्र साहू, केरिया सरपंच लाड कंवर शैतानसिंह चौहान, बीडीओ मनहर साहू व पीईईओ केहराराम साऊ व प्रकाश साऊ डायरेक्टर सृष्टि क्लासेज जोधपुर की मौजूदगी में हुआ। इस दौरान सीए साहू ने कहा कि खेलों में बेहतर भविष्य है। युवाओं को खेलों में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। साऊ ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से भाईचारा को बढ़ावा मिलता है। पीईईओ केहराराम साऊ ने कहा कि मैदान में चाहे किसी भी प्रकार का विवाद खिलाड़ियों में क्यों न हो, खेल समाप्त होने के बाद खत्म हो जाना चाहिए। बीडीओ साऊ ने युवाओं को  संबोधित करते हुए कहा की खेलों से सर्वांगीण विकास होता है। खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए जिससे हमें निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है व नेतृत्व की क्षमता विकसित होती है। प्रतियोगिता का पहला मैच केरिया और माणकी के बीच खेला गया। जिसमें टीम माणकी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। माणकी पहले बल्लेबाजी करते हुए 72 रन बनाए। जवाब में केरिया ने रोमांचक मैच में अंतिम ऑवर की आखिरी गेंद में लक्ष्य को पूरा कर लिया। भरत प्रजापत ने नाबाद 37 रन बनाकर ऑफ द मैच रहे। प्रकाश जांगू ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को 51 हजार व दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 21 हजार व मैन ऑफ द सीरीज को 3100 रूपए का इनाम दिया जायेगा। इस अवसर पर जयकिशन साहू, महेन्द्र एच. पारीक, भगवानाराम प्रजापत, शोभसिंह, रमेश पुरोहित, जोगसिंह चौहान, लूणसिंह पुरोहित, मावजी पुरोहित, नरेश परिहार, दिनेश प्रजापत, भागीरथ बिश्नोई, विरधाराम मेघवाल, प्रकाश मकवाना, प्रेम जांगू, मुकेश प्रजापत सहित बड़ी तादाद में खेलप्रेमी मौजूद थे। काॅमेन्ट्री मोहन जांगू, मावजी पुरोहित, प्रकाश जांगू व हितेषदास ने की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!