पुलिया बनाने की मांग, धरना चौथे दिन जारी, जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन


सांचौर। भारतमाला सडक़ परियोजना द्वारा निर्मित सडक़ पर सरकारी रास्ते पर पुलिया बनाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टे्रट कार्यालय के बाहर धरना चौथें दिन जारी रहा। वहीं मांगों को लेकर ग्रामीणों ने नारेबाजी कर जिला कलेक्टर शक्तिसिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि ग्राम बडसम में स्थित गैर ने मुमकिन रास्ता है जो खेत तक आवागमन का एक मात्र रास्ता है। जिसका उपयोग आस पास के सभी लोग करते आ रहे है। ग्राम पंचायत द्वारा पूर्व में भी इस रास्ते पर ग्रेवल सडक़ का निर्माण किया हुआ है। लेकिन भारतमाला परियोजना द्वारा उक्त रास्ता बंद कर दिया गया है। भारतमाला परियोजना में काम करने वाली कंपनी द्वारा कटाण रास्ता बंद कर देने पर तहसीलदार सांचौर को ज्ञापन देने पर 30 जनवरी को रना हल्का पटवारी द्वारा निरीक्षण कर मौका पर आकर रिपोर्ट भी बनाई थी। उक्त रास्ता बंद हो जाने से आस पास के दर्जनों ग्रामीणों का आवागमन बंद हो जाएगा। जिससे उन्हें भारी परेशानी भी होगी। इस दौरान नरपतसिंह, जवाहराराम मेघवाल, विजय कुमार, गणपतलाल, नरेन्द्र कुमार, कालुराम, घमाराम, भागीरथ कुमार, मिठाराम, पुरखाराम, जिगनादेवी, सरस्वती देवी, पायल, चन्द्रिकादेवी, कालुदेवी, रेशमी देवी, सुरीदा कुमारी, कवरीदेवी, गीतादेवी, सेणीदेवी, बादलीदेवी, झेणीदेवी, सगताराम, रतनाराम, हितेश कुमार, मोडाराम, विक्रम कुमार, कमलेश कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
फोटो:-एसडीएम


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!