भजन कलाकार प्रकाश माली ने एक से बढ़कर एक भजनों की दी प्रस्तुति
सांचौर। सेंधोई माताजी मंदिर कमालपुरा परिसर में 7 वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष में एक शाम श्री चरणनाथ महाराज के नाम भजन संध्या का आयोजन हुआ। भजन संध्या का आयोजन साधु संतों के सानिध्य में आयोजित किया गया। कलाकार प्रकाश माली बालोतरा एण्ड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। वहीं शनिवार को महाप्रसाद का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में समाज बंधु मौजूद थे। कलाकार प्रकाश माली एण्ड पार्टी ने गणेश वंदना व गुरू महिमा के साथ किया। इसके बाद मै थाने सिमरू गजानंद देवा…,म्हारो नाथ अमली म्हारो…सहित एक से बढ़कर भक्ति भजनों की प्रस्तुति देकर भक्तों को भक्ति में लीन कर दिया। पूरे पांडाल में शिव भक्ति में डूबे भक्तजनो ने भगवान शिव के जयकारे लगाते हुए पूरे माहौल को धर्ममय बना दिया। उसके बाद कलाकार प्रकाश माली ने रामा पीर मै तेरा हो गया…तेरी ध्वजा तेरा द्वार तेरे है हम पर है तेरे उपकार…भजनों की प्रस्तुतियां देकर पूरे पंडाल को भक्ति में सराबोर कर दिया श्रोताओं की फरमाईश पर घोडलियों मंगवा दे मेरी मां मने घोडलियों मंगवादे…तेरी आरती ऊतारु थने बलिहाणी जाऊ…सहित के कई भजनो की प्रस्तुति देकर भक्तो को अल सुबह तक बैठने को मजबूर कर दिया। भजन संध्या में अल सुबह तक भक्तजन शिव भक्ति में डूबे नजर आये। भजन संध्या में उपस्थिति समस्त साधु संतो का बहुमान किया गया। इस दौरान साधु-संतों सांसद देवजी पटेल, पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी, भाजपा नेता दानाराम चौधरी, गोमाराम चौधरी, मोतीराम चौधरी, मफतलाल पटेल, दुर्गाराम चौधरी, नारणाराम चौधरी, ईशराराम चौधरी, छोगाराम चौधरी, महेन्द्र चौधरी सहित बड़ी संख्या में चौधरी समाज के लोग मौजूद थे।