सांचौर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शुक्रवार को शहर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में प्रधानमंत्री संवाद कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को संबोधित किया। सांचौर में आयोजित हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों द्वारा सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजना जिसमें प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना, स्वच्छ भारत मिशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर सांचौर विधायक जीवाराम चौधरी, जिला कलेक्टर कार्यवाहक चंद्रशेखर भंडारी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव, एडिशनल एसपी जसाराम बोस, सांचौर उपखंड अधिकारी राकेश कुमार, दानाराम चौधरी, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रणजीत सहित अधिकारी-कार्मिक एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।