भीनमाल। स्थानीय महावीर स्वामी जैन मंदिर प्रांगण में भीमाणी परिवार द्वारा चल रहे जीवित महोत्सव के तीसरे दिन शक्रस्तव महाभिषेक एवं गांव सांझी में उमड़े श्रद्धालु। मालव केसरी वरिष्ठ मुनिराज हितेशविजय म सा ने अपने प्रवचन में जीवित महोत्सव के बारे में बताते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से परिवार में मधुर संबंध कायम रहते हैं। महोत्सव कई प्रकार के होते हैं परन्तु जीवित महोत्सव का आनंद अलग ही होता है। इस अवसर पर परिवार एवं रिश्तेदारों के आपस में मिलन से नये आयाम स्थापित होते हैं। उन्होंने कहा कि जीवन में विचारों पर विजय प्राप्त कर ही हम सही मायने में जीवित महोत्सव मना सकते हैं। कार्यक्रम में घेवरचंद भीमाणी, भंवरलाल भीमाणी, भंवरलाल वर्धन, माणकमल भंडारी, भंवरलाल कांनूगो, मुकेश बाफना, पुखराज कांनूगो, रमेश बोटी, भंवरलाल कोमता, साकलचंद भीमाणी, संदीप भीमाणी, विलमचंद मेहता, मनीष मेहता, जयंतीलाल चौहान, कांतिलाल सेठ, गौतमचंद बाफना, गुमानमल ठेकेदार, पृथ्वीराज भीमाणी, ऋषभ भीमाणी, लक्ष भीमाणी, शांतिलाल लूंकड, राजेश भंसाली, पृथ्वीराज बोकडिया, विनोदकुमार हरण, हसमुख बाफना, भरत संघवी, राजेश सालेचा, दिनेश मेहता सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर जिन शासन की शोभा बढ़ाई।
विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
तृतीय दिवस बुधवार को प्रात: शक्रस्तव महाभिषेक महावीर स्वामी मंदिर प्रांगण में सम्पन्न हुए। जिसमें श्रावक एवं श्राविकाओं ने अपनी श्रद्धा भक्ति का परिचय दिया। प्रात: प्रवचन, दोपहर गांव सांझी, रात्रि भक्ति संध्या माता पिता मेरे भगवान दिलीप बाफना मुंबई द्वारा प्रस्तुति दी गई। गांव सांझी में बड़ी संख्या में महिलाओं एवं बालिकाओं ने भाग लेकर प्रभु एवं गुरु भक्ति के गीत गाकर वातावरण को भक्ति मय बना दिया।
आज यह होंगे कार्यक्रम
चतुर्थ दिवस गुरुवार को प्रात: प्रवचन, दोपहर गुरुपद महापूजन महावीर स्वामी मंदिर में रात्रि भक्ति भावना एक शाम माता-पिता के नाम विक्की पारेख मुंबई द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी। पंचम दिवस शुक्रवार को प्रात: प्रवचन, दोपहर अन्तराय कर्म पूजन का आयोजन किया जायेगा।