पलादर टोल प्लाजा पर लोगों ने नारेबाजी कर किया धरना प्रदर्शन


-क्षतिग्रस्त सड़क पर टोल वसूली और लोकल वाहनों को टोल मुक्त करने की मांग

-पीडब्ल्यूडी डाक बंगले के आगे से पलादर टोल प्लाजा तक वाहन रैली निकाली

सांचौर। सांचौर से गुजरात को जोडऩे वाले नेशनल हाईवे पर स्थित पलादर टोल प्लाजा पर क्षतिग्रस्त सड़क पर टोल वसूली और लोकल वाहनों को टोल मुक्त करने की मांग को लेकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। इससे पहले बड़ी संख्या में लोग कांग्रेस युवा नेता गौरव सारण के नेतृत्व में शहर के पीडब्ल्यूडी डाक बंगला के आगे एकत्रित हुए। इसके बाद शहर के पीडब्ल्यूडी डाक बंगला आगे से पलादर टोल प्लाजा तक वाहन रैली निकाली। आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाइवे व टोल प्लाजा प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस दौरान गौरव सारण ने कहा कि जब तक क्षतिग्रस्त सड़कों को ठीक नहीं किया जाता है तब तक पूरी तरीके से टोल वसूली बंद की जाए। सड़क की मरम्मत होने के बाद लोकल वाहनों को पूरी तरह से टोल मुक्त किया जाए। सूचना पर सड़क की मरम्मत करने वाली कंपनी के प्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे और सड़क का काम जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। धरने पर टोल प्लाजा के अधिकारी भी पहुंचे, तथा अधिकारियों ने वार्ता की। इस दौरान गंगाराम पुनिया, भानाराम देवासी, निंबाराम, कमलेश, कृष्ण देवासी, मांगीलाल, मगाराम, जगदीश सारण, पारस देवासी बडसम, अशोक भार्गव, हनुमान, कृष्ण राव, भारमल देवासी, रमेश जाट, श्रवण खत्री, भावेश देवासी, सागरदान, करमी राम देवासी, जयकिशन खोड, देवीलाल, मोहनलाल, पीराराम, मेहराराम, कालुराम, चमनाराम, प्रकाश कुमार, श्रवण कुमार, चेनाराम, रमेश कुमार, भारमल देवासी, मिश्राराम सहित बड़ी संख्या में वाहन चालक एव लोग मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!