सांचौर। शहर के पुलिस थाने में गणतंत्र दिवस व 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सीएलजी की बैठक पुलिस उप अधीक्षक मांगीलाल राठौड़ व थाना अधिकारी अरुणकुमार की मौजूदगी में आयोजित हुई। इस दौरान पुलिस उप अधीक्षक मांगीलाल राठौड़ ने बैठक में व्यापारियों से गणतंत्र दिवस, आगामी त्यौहार व राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दौरान जुलूस निकालने सहित अन्य प्रकार की जानकारी लेते हुए सहयोग करने की अपील की। इस दौरान व्यापारियों ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की मांग रखी। जिसके बाद पुलिस उप अधीक्षक ने शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने के निर्देश देते हुए कहा कि सड़क के बीच में जो भी कोई वाहन खड़ा करते यातायात व्यवस्था को बाधित करते है तो उनके खिलाफ कार्रवाई करे। साथ में उन्होंने बीच सड़क पर खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कहीं। इस दौरान समस्त व्यापार महासंघ अध्यक्ष हरीश पुरोहित सीलू, दलपत सिंह, फोटोग्राफर एसोसिएशन अध्यक्ष ओम प्रकाश पुरोहित, सुरेश देवासी, जगदीश शारदा, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष शंभू सिंह राव, हरीलाल चौधरी, लाबुराम विश्नोई, नरेश पुरोहित सहित कई सीएलजी सदस्य एवं व्यापारी मौजूद थे।