सांचौर। श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेङा न्यास से जूङे देश भर के गोभक्त धर्मात्माओ की भावना अनुसार श्री अयोध्यापुरी श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में विराजमान श्रीरामलला सरकार के श्री विग्रह को पंचगव्य महास्नान कराने के लिए 500 लीटर वेदलक्षणा पंचगव्यामृत एवं श्री सरजूजी में दुग्धाभिषेक हेतु 1100 लीटर वेदलक्षणा गोदुग्धामृत श्रीगोधाम पथमेङा आनंदवन में विराजमान पूज्या गोमाताओं के वात्सल्य से प्राप्त कर पथमेङा पंचगव्यामृतवाहिनी द्वारा भेजा जा रहा है। अतः आप सभी गोभक्त कार्यकर्ताओ से विनम्र निवेदन है की 20 जनवरी 2024
अभिजित वेला दिन में 12 बजे शोभायात्रा शहर के साचौर चार रास्ता पहुंच कर भगवान श्रीरामललाजी एवं उनकी प्यारी सरजू माताजी महास्नान व अभिषेक हेतु पंचगव्यामृत के साथ अपनी अपनी श्रद्धा भक्ति प्रेषित करके धन्यता का अनुभव कीजिए।