सांचौर। पुलिस थाना झाब ने थाना पोकरण जिला जैसलमेर में वांछित दस हजार ईनामी अपराधी को किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक सागर के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मध्यनजर वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहें अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस, पुलिस उप अधीक्षक मांगीलाल राठौड़ के सुपरविजन में नीम्बसिंह उनि. थानाधिकारी पुलिस थाना झाब के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा पुलिस थाना पोकरण जिला जैसलमेर में सरकार बनाम जयराम वगैरा कोर्ट केस संख्य 34/2016 धारा 14/54, 19/54 राजस्थान आबकारी अधि. में लम्बे समय से फरार वांछित 10000 रुपये के ईनामी स्थाई वारंटी किशनलाल पुत्र आसुराम विश्नोई निवासी करावडी पुलिस थाना झाब जिला सांचौर को भरसक प्रयास कर दस्तयाब कर पुलिस थाना पोकरण को सुचित किया गया। कार्यवाही में सम्मिलित टीम में नीम्बसिंह उनि. थानाधिकारी, जबरसिंह हैड कानि.,मांगाराम कानि., भागीरथराम कानि., अशोक कुमार कानि शामिल थे।