नशा मुक्ति व मृत्युभोज पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन


तालुका विधिक सेवा समिति के तत्वावधान में शिविर गायत्री महाविद्यालय में आयोजित

सांचौर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालोर के अध्यक्ष तथा जिला एवं सैशन न्यायाधीश, जालोर हारून के निर्देशानुसार तालुका समिति, सांचौर के अध्यक्ष हरीश कुमार की अध्यक्षता में गुरूवार को नशामुक्ति व मृत्युभोज पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन गायत्री महाविद्यालय में किया गया। इस अवसर पर तालुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष हरीश कुमार ने धुम्रपान से होने वाले रोगों के बारे मे जानकारी दी। साथ ही नशीली दवाओ के रोकथाम के लिए लागू कानुन के बारे मे जानकारी दी और कहा कि आपके परीवार मे या आसपास मे यदि कोई धुम्रपान करता हैं तो उन्हे समझाईश करके रोकने का प्रयास करे। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति शैक्षणिक संस्थान, हास्पीटल, बस स्टेण्ड या किसी भी सार्वजनिक स्थान के 100 मीटर के दायरे में कोई तम्बाकू बीडी, सीगरेट या किसी भी धुम्रपान से संबंधित बिक्री करता है तो वह कानूनी अपराध है। इसके साथ ही किसी भी प्रकरण के नशा न करने की बात कही। तालुका विधिक सेवा समिति के पैनल अधिवक्ता विजय कुमार सिंह ने मृत्युभोज के बारे मे बताते हुए कहा कि समाज मे फैली हुई कूरितियों को रोकना चाहिए तथा मृत्युभोज के संबंधित कानुनो के बारे मे अवगत करवाया, तथा स्वयं को जागरूक होने की बात कही। उन्होंने कहा कि अगर किसी गांव मे कोई मृत्युभोज करते हुए पाया जाए तो उसकी सुचना आप तालुका विधिक सेवा समिति से करे जिसकी कार्यवाही तालुका विधित की तरफ से की जायेगी। इस मौके पर न्यायिक मजिस्ट्रेट सिद्वार्थ भारद्धाज, न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय योगेश कुमार, प्राचार्य भुराराम, संस्थाप्रधान राजुराम सहित अन्स स्टाफगण व छात्र-छात्राए मौजुद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!