राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की जिला बैठक संपन्न, शिक्षक हितों पर हुआ मंथन


-राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की जिला बैठक संपन्न
-कार्यकारिणी एवं सहवरण के पदों पर हुआ मनोनयन

सांचौर। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला कार्यकारिणी एवं उपशाखा अध्यक्ष, मंत्री, महिला मंत्री जिला सांचौर की संयुक्त बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष हरी किशन चौधरी की अध्यक्षता में आदर्श विद्या मंदिर सुभाष चौक में किया गया। मीडिया प्रभारी पीरचंद चितारा ने बताया कि जिला मंत्री धर्मदान चारण द्वारा जिले की प्रथम नवगठित जिला कार्यकारिणी के सभी सदस्यों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। निवर्तमान कार्यकारिणी के सदस्यों को संगठन हित में समर्पित भाव से कार्य करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। जिले में संगठन कार्य को मजबूती देने हेतु संगठन की योजनानुसार संकुल गठन के विषय पर जानकारी देते हुए संकुल गठन इसी माह में पूर्ण करने का प्रस्ताव रखा जिसे पूर्ण करने का निर्णय लिया गया। जिला अध्यक्ष हरी किशन चौधरी द्वारा संगठन के समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा शिक्षक, शिक्षार्थी एवं समाज हित में कार्य करते हुए आगे बढऩे का आह्वान किया गया। प्रधानाचार्य प्रतिनिधि प्रभुराम चौधरी द्वारा गत वर्षों की बकाया डीपीसी को नियमित रूप से करने की मांग रखी गई। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बाबूपुरी गोस्वामी द्वारा जिले के कई गांवों में हिंदी माध्यम के विद्यालयों को अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय में परिवर्तित करने से मातृभाषा एवं हिंदी माध्यम में पढऩे वाले विद्यार्थियों को वंचित होना पड़ रहा है इस हेतु सरकार से उन परिक्षेत्र में हिंदी माध्यम के विद्यालय खोलने की मांग की गई। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गुलाब भाटी द्वारा सामाजिक सरोकार के कार्यों पर बल देते हुए इसे राष्ट्र हित में आवश्यक कार्य बताया गया। जिला सह संगठन मंत्री लालाराम चौधरी द्वारा नवीन नियुक्ति होने पर वर्तमान में दिए जा रहे पदस्थापन में होने वाली काउंसलिंग में सांचौर जिले के सभी विद्यालय खोलने की मांग का प्रस्ताव रखा गया। जिससे जिले में रिक्त पड़े पद भरे जा सके। सांवलाराम पुरोहित ने नव क्रमोन्नत विद्यालयों में पद स्वीकृत करवाने एवं विभिन्न विद्यालयों की स्टाफ के वेतन व्यवस्था की समस्याओं के निराकरण की मांग की गई। चितलवाना उपशाखा अध्यक्ष शांतिलाल परमार ने उपशाखा मंत्री के रिक्त हुए पद पर उपशाखा द्वारा मनोनीत किए शेरसिह का मनोनय के अनुमोदन का प्रस्ताव रखा जिसका सर्वसहमति से अनुमोदन किया गया। इसके साथ ही जिले में एमएसीपी के आदेश जारी करने, जिन शिक्षकों के पद समाप्त होने पर दूसरे विद्यालयों में पद स्थापित किया गया है उनके वेतन व्यवस्था एवं स्थायी पदस्थापन के आदेश जारी करवाने की भी मांग की गई। बैठक का सफल संचालन जिला मंत्री धर्मदान चारण द्वारा किया गया। बैठक में संगठनात्मक कार्यों को गति देने के लिए प्रति माह 1 से 15 तारीख तक उपशाखा बैठक एवं 16 से 31 तारीख तक जिला बैठक आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया। उपशाखा स्तर पर प्राप्त विभिन्न समस्याओं को संकलित कर जिला स्तर एवं जिले से प्रदेश स्तर भेजने का निर्णय लिया गया जिससे उसका समाधान समय पर हो सके। जिला शाखा का बैंक में खाता खोलने एवं उसका संचालन जिला अध्यक्ष, मंत्री एवं कोषाध्यक्ष द्वारा करने का भी प्रस्ताव पारित किया गया। इस दौरान रघुनाथा राम जाणी, चुन्नीलाल जाणी, सांवला राम चौधरी, मोहनलाल जाणी, माला राम चौधरी, पुरखा राम चौधरी, पृथ्वीराज, पीरचंद चितारा, महेंद्र कुमार चौधरी, भलाराम, दिलीप दवे, हिमाराजा राम, रमेश कुमार सुथार, महिपाल सिंह, अजमल गिरी सहित कई शिक्षक मौजूद थे।
-इनका हुआ जिला कार्यकारिणी में मनोनयन
उपाध्यक्ष महिला उर्मिला सेफ्ट, सचिव महिला आशु शर्मा, महिला मंत्री उर्मिला पुरोहित, संस्कृत शिक्षक सदस्य सुरेश कुमार, महिला शिक्षक सदस्य मीना विश्नोई, प्रयोगशाला सहायक सदस्य हितेश प्रजापत, पुस्तकालयाध्यक्ष सदस्य अमृतलाल मोदी, सेवानिवृत सदस्य तगा राम प्रजापत, पंचायत शिक्षक सदस्य जोनुराम, कंप्यूटर अनुदेशक सदस्य अनित कुमार। जिला संयुक्त मंत्री महेंद्र कुमार चौधरी, जिला सह संगठन मंत्री हरी दत्त श्रीमाली, जिला सह संगठन मंत्री लालाराम चौधरी, उपशाखा संगठन मंत्री सांचोर हंसराज सोनी, चितलवाना हरकाराम राणा, बागोड़ा मोतीराम, सरनाऊ गणपत सिंह सोलंकी, रानीवाड़ा आसुराम सैन, मीडिया प्रभारी पीरचंद चितारा, विशेष आमंत्रित सदस्य रघुनाथा राम जाणी, पुरखाराम चौधरी, चेलाराम चौधरी को नियुक्त किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!